सरकार ने कई नए नोटों को मार्केट में लॉन्च किया है। हाल ही में लॉन्च किए सारे नोटों पर कईं हेरिटेज की फोटो छपी हुई है। आइये जानते हैं कि 100 के नोट पर किसका चित्र है?
100 के नोट पर किसका चित्र है?
हाल ही में लांच किए 100 रुपए के नोट पर एक ऐतिहासिक स्थल ‘रानी की बाव’ की तस्वीर छपी हुई है। यह स्थल यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहरों की सूचि में सम्मिलित है। इस नए नोट का आकार दूसरे नए नोटों की तरह छोटा है। इस पर छपा स्थल गुजरात के पाटन में स्थित है। इस जगह का नाम ‘रानी की बाव’ इसलिए पड़ा क्योंकि बावड़ी को गुजरती में बाव कहते हैं। इस बावड़ी का निर्माण सोलंकी वंश की रानी उदयामति ने अपने पीटीआई भीमदेव प्रथम की याद में करवाया था। रानी के इस बावड़ी के निर्माण करने के परिणामस्वरूप इसका नाम ‘रानी की बाव’ पड़ा। इस स्थल को 2014 में यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज सूचि में शामिल किया गया।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –