12 राशियों के अक्षर कौन-कौन से हैं?


जैसा कि हम सब जानते हैं कि 12 राशियाँ होती है, इन राशियों के अलग-अलग चिन्ह भी होते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशी का निर्धारण आपके जन्म के समय के आधार पर होता है। इसके राशियों के द्वारा भविष्य की घटनाओ का अंदाजा भी लगाया जा सकता है, जिसे भविष्यवाणी कहा जाता है। नामकरण, विवाह आदि में यह राशियाँ अहम भूमिका निभाती है। इन्हें अंग्रेजी में Zodiac कहा जाता है। इन राशियों के कारण ही व्यक्ति के जीवन की घटनाएँ निर्धारित हो सकती है। हिन्दू धर्म में कई तरह की पूजा पद्धति है जो इन राशियों पर प्रभाव डालती है और इन राशियों के लोगो के जीवन में आ रही समस्याओं को नष्ट करती है। ऐसे कई स्थान है इस तरह की पूजा पाठ की जाती है जो ग्रहों के कारण बन रहे अशुभ संयोग को खत्म करती है। राशि के आधार पर नामकरण होता है और नाम का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है आइये जानते हैं 12 राशियों के अक्षर कौन-कौन से हैं?

12 राशियों के अक्षर कौन-कौन से हैं?

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ।

वृषभ – ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो।

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह।

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो।

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे।

कन्या – ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो।

तुला – र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते।

वृश्चिक – तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू।

धनु – य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे।

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी।

कुम्भ – गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द।

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment