व्रत करने से लाभ अवश्य मिलते हैं, पर यदि राशि के आधार पर व्रत किया जाएँ और सारे नियमों का पालन किया जाएँ तो व्रत के लाभ शीघ्र ही मिल सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि मेष राशि वालो के लिए किस दिन व्रत करना लाभकारी होता है तो आपको इस लेख में इसका उत्तर मिल जाएगा।
मेष राशि वालों को कौन सा व्रत करना चाहिए?
जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ, आ अक्षर से शुरू होता है, उनकी राशि मेष होती है। हिन्दू धर्म में राशियों का बड़ा महत्व है, कुल 12 राशियाँ होती हैं मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, और मीन। हर राशि का एक स्वामी गृह होता है। उसी के आधार पर व्रत आदि निर्धारित होते हैं। मेष राशि का स्वामी गृह मंगल है, इसलिए मेष राशि के जातकों को मंगलवार का व्रत करना चाहिए।
अगर मेष राशि के जातक मंगलवार के दिन व्रत करते हैं, तो उनके सभी कष्ट दूर होते हैं और धन, सम्पत्ति की प्राप्ति होती है। कहा गया है कि मेष राशी वाले अगर 21 मंगलवार को व्रत रखते हैं, तो उन्हें इसका लाभ जरूर मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि रहती है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी आराधना की जाती है, तथा मेष राशि वालो को भी इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, हाथ में जल लेकर हनुमान जी के सामने व्रत करने का संकल्प लें और प्रार्थना करें, धूप-दीप या दीया जलाए।
मेष राशि वालों को कौन सा रत्न पहनना चाहिए?
मेष राशि वालों को मूंगा रत्न पहनना चाहिए, यह उनके लिए शुभ माना गया हैं क्योकि मंगल ग्रह का रत्न लाल मूंगा को माना गया है। मूंगा को हमेशा रिंग फिंगर में धारण किया जाता है, ध्यान रहें मूंगा हमेशा रक्त वर्ण का होना चाहिए और इसे मंगलवार के दिन धारण करना चाहिए । बाज़ार में कई तरह के नकली मुंगे आते हैं इसीलिए सही से उनकी पहचान कर ही इसे खरीदना चाहिए। यदि आप नकली मुंगे को धारण कर लेते हैं तो आपको इससे कोई लाभ नहीं मिलता है।
- [2023] Hindu बेबी गर्ल्स नाम लिस्ट इन हिंदी – Baby Girl Name A to Z
- मूल नक्षत्र कौन कौन से होते हैं?
- सूर्य ग्रहण पर गर्भवती महिलाएं ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें