इस लेख में आप जानेंगे कि 37 सप्ताह में कितने महीने होते हैं?
37 सप्ताह में कितने महीने होते हैं?
37 सप्ताह में पोने नों महीने होते हैं मतलब आपकी प्रेग्रेंसी नवें महीने में पहुच गयी है। इस माह में बच्चे की डिलेवरी कभी भी हो सकती है और बच्चे का विकास लगभग हो चुका होगा। बच्चे का वजन 3-4 किग्रा तक हो जाता है और शिशु पूर्ण रूप से जन्म के लिए तैयार है। अगर नों माह के पहले ही डिलेवरी हो जाती है तो इसे प्रीमेच्योर डिलीवरी कहते हैं।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंइस माह के बाद आपके घर कभी भी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। माँ के शरीर में कई बदलाव भी हो जाते हैं जैसे वजन में वृद्धि, मानसिक रूप से कई बदलाव आदि। इस समय माँ और बच्चे को काफी देखभाल की जरूरत होती है। इस सप्ताह में महिलाओ में वजाइनल डिस्चार्ज, लेबर पेन जैसी समस्या देखी गयी है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –