महाशिवरात्रि का इंतजार शिव भक्त बड़ी बेसब्री से करते हैं तथा इस दिन भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है और उनसे यह कामना की जाती है कि उनकी हर इच्छा पूरी हो। महाशिवरात्रि के दिन माता पार्वती तथा भगवान शंकर का विवाह हुआ था इसीलिए यह दिन बहुत ही पवित्र माना गया है। अगर आप अपने परिवार वालो की महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज के इस लेख में आपको बहुत से महाशिवरात्रि संदेश (Maha Shivratri SMS) महाशिवरात्रि कोट्स (Happy Shivratri Quotes, Shivratri Wishes in Hindi) मिल जाएंगी। शुभ महाशिवरात्रि मित्रों!
महादेव की शक्ति, महादेव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले, शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको जीवन की एक नई अच्छी शुरुवात मिले!
आज जमा लो भांग का रंग आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग भगवान भोले की कृपा बसरे आप पर जीवन में भर जाए नई उमंग। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Maha Shivratri भोले की महिमा है अपरम्पार करते हैं अपने भक्तों का उद्धार शिव की दया आप पर बनी रहे और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
काल भी तुम और महाकाल भी तुम लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भोले आए आपके द्वार, भर दें जीवन में खुशियों की बहार, ना रहे जीवन में कोई भी दुख, हर ओर फैल जाए सुख ही सुख। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Shivratri Wishes in Hindi
घनघोर अँधेरा ओढ़ के जन जीवन से दूर हूँ श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ,कोई हाथ न लगा पाए मैं महादेव का भक्त घनघोर हूँ। शिवरात्रि की बधाई!
Shivratri Messagesपी के भांग जमा लो रंग जिन्दगी बीते खुशियों के संग लेकर नाम शिव भोले का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की हर किसी का प्यार आपको मिले महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
शिव की महिमा अपरं पार, शिव करते सबका उद्धार उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे, और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार
शिव की शक्ति से, शिव की भक्ति से खुशियों की बहार मिले महादेव की कृपा से आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में बने उस शिवजी के चरणों की धुल आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा। हैप्पी महाशिवरात्रि !!
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो शिव के चरणों में शीश झुकाने दो आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है
Shivratri Status in Hindi
हर शाम सुहानी नहीं होती हर चाहत के पीछे कहानी नहीं होती कुछ तो असर है मोहब्बत का वरना महलों में रहने वाली माँ पार्वती शमशान में रहने वाले भोलेनाथ की दीवानी नहीं होती
भोलेशंकर को मानना है तो शिवालय आना होगा, भोले का भक्त बनना है तो केवल सच्चे मन से मुस्कुराना होगा। Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye !!
Happy Maha Shivratri 2024बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है, भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली, भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है । महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
शिव की शक्ति शिव की भक्ति, ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई अच्छी शुरुवात मिले महाशिवरात्रि की शुभकामना
Happy Shivratri Quotes in Hindi
भोले तू ही जाने तेरी माया, हर दिल में तू ही समाया। जो करे दिल से अरदास सदा रहे उसके सर पर तेरा हाथ। बम बम भोले !!
जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद, जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब। महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे महादेव की आवाज आती है की रुक मैं अभी आता हूँ। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है. महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
जख्म भी भर जायेगे चेहरे भी बदल जायेगे तू करना याद महादेव को तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ मेरे महादेव नजर आयेगे
दुनिया की हर मुहब्बत मैने,स्वार्थ से भरी पायी है पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते है हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते है महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
एक दिन अपना भी नाम होगा सदा रहूँगा शिव के साये में जल्दी ही मेरा भी नाम होगा। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
कर्ता करे न कर सकै शिव करै सो होय तीन लोक नौ खंड में महादेव से बड़ा न कोय
शिव की बनी रहे आप पर छाया, पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में, जो कभी किसी ने भी न पाया महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
वो भोला है, भक्तों संग भांग के नशे में भी डोला है मेरा शिव, मेरा शंकर, तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर, महाशिवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि का पर्व आपके जीवन में सकारात्मकता और ढेरों खुशियां लाएं। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। हर हर महादेव !! Happy Mahashivratri
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको आप करे अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की और हर किसी का प्यार मिले आपको जय भोले शिव शंकर बाबा की जय शिवरात्रि की शुभकामनायें
जब जिंदगी बोझ समान लगे जब हर पल थका और हारा करूं महसूस एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून वो है महादेव तू हैप्पी महाशिवरात्रि
आओ भगवान शिव का नमन करें । उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे शिवरात्रि की हार्दिक बधाई! बोलो हर हर महादेव !!
अपने जिस्म को इतना न सँवारो इसको तो मिट्टी में ही मिल जाना है सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो क्योंकि उस रूह को ही महाकाल के पास जाना है….. Happy Mahashivratri !!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूँ। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है भक्तों के दिलों को सुकून मिलता है शिव के द्वार आता है जो भी सबको फल जरूर मिलता है। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते और महादेव के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते – Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye
शव हूँ मैं भी शिव बिना शव में शिव का वास शिव है मेरे आराध्य और मैं शिव का दास
भोले बाबा आप पर बरसाए अपार आशीर्वाद, बने आपका हर काम भोले बाबा करें हर इच्छा पूरी। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर सब बोले बम बम मचाये शोर तुम भी भज लो हम भी भज ले, ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
विश पीने का आदि मेरा भोला है नागों की माला और बाघों का चोला है भूतों की बस्ती का पीछे टोला है मस्ती में डुबा डुबा वो मेरा भोला है
तन की जाने मन की जाने जाने चित की चोरी उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
भगवन शंकर हर किसी की इच्छा पूरी करते है, जो जप ले एक बार उनका नाम काम पूरा करते है। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
जमा लो आज रंग, भोले की भांग के संग आयी है शुभ घड़ी ये महाशिवरात्रि का दिन। आपको और आपके समस्त परिवारजनों को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
शिव की भक्ति से नूर मिलता है शिव की भक्ति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुकून मिलता है जो भी लेता है दिल से भोले का नाम उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी हो भोलेनाथ रे, है शंकर नाथ रे। बोलो हर हर महादेव !!
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का,काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महादेव का। भोलेनाथ की कृपा सदैव बनी रहे।
हर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले समृद्धि, सुख और धन।महाशिवरात्रि की बधाई !!
शिव की ज्योति से प्रकाश बढ़ता हैं जो भी जाता हैं भोले के द्वार कुछ न कुछ उसको जरूर मिलता हैं
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
यह कैसी घटा छाई हैं हवा में नई सुर्खी आई है फ़ैली है जो सुगंध हवा में जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
भोले के दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ गम चाहे कैसा भी हो, मै भूल जाता हूँ बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ ख़ुशी इतनी मिलती है कि, माँगना भूल जाता हूँ। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत। जय शिव शंकर। हैप्पी शिवरात्रि।
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें ना रहे जीवन में कोई भी दुख हर ओर फैल जाए सुख ही सुख महाशिवरात्रि की बधाई!
कहते है सांस लेने से जान आती है सांस ना लो तो जान जाती है कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है