आज आप जानेंगे कि बेटी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
बेटी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? (Beti meaning in English)
बेटी को इंग्लिश में Daughter कहा जाता है।
बेटियों का जीवन बेटो की तुलना में काफी अलग होता है, उन्हें समाज की बहुत सी रूडिवादी परम्पराओं का पालन करना होता है तथा इसके अलावा घर परिवार का भी ध्यान रखने की जरूरत होती है। हमारे देश में अभी भी कुछ स्थान ऐसे है जहां बेटियों को केवल किचन तक ही सिमित रखा जाता है जो उनकी योग्यताओ को नष्ट करता है। यदि उन्हें अवसर दिया जाएँ तो वह भी देश और परिवार का नाम रोशन कर सकती है। बेटी के जीवन का एक हिस्सा माता पिता के साथ बीतता है जिसके बाद उसकी शादी हो जाती है और उसे अपने घर को छोड़ कर पति के घर जाना होता है। पर वह इस बड़े परिवर्तन को झेलने की क्षमता भी रखती है। आज की बेटियां कई बड़े पदों पर अपने कर्तव्यो को निभा रही है। बेटियों को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है उन्हें एक तरह की अस्वंत्रता का सामना करता पड़ता है क्योकि कुछ क्षेत्रो में आज भी इनकी पढाई पर पाबंदी है या फिर उच्च शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है जिस कारण उनका मानसिक रूप से विकास नहीं हो पाता है और वह लडको की तुलना में पीछे रह सकती है।
FAQs
बेटी का अंग्रेजी अनुवाद Daughter होता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- भिंडी को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- स्पैनिश भाषा में सॉरी/थैंक यू कैसे कहेंगे
- अनाज को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- इलायची को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- बॉय नाम लिस्ट इन हिंदी A to Z – Boys Name in Hindi