आज के युग में हर घर में झाड़ू पाई जाती है। यह घर का एक ऐसा सामन है, जिससे घर की साफ-सफाई की जाती है। यह आमतौर पर घास, फाइबर, प्लास्टिक या सींख की बनी होती है। यह घर में काम आने वाली एक सामान्य वस्तु है परन्तु इसका संबंध सुख और सौभाग्य से है। ज्योतिषों के अनुसार झाड़ू का संबंध धन की देवी महालक्ष्मी से है। ऐसा कहा जाता है कि जहां साफ़-सफाई होती है वहाँ माँ लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे कई नियम हैं जिन्हें न मानने पर माँ लक्ष्मी नारज हो जाती हैं। कई बार घर की झाड़ू खराब हो जाती है, जिसे फेंक कर लोग बाजार से नई झाड़ू ले आते हैं। झाड़ू लेने और फेकने का भी दिन निश्चित होता है। आइये आपको बताते हैं कि बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए कि नहीं?
बुधवार को झाड़ू खरीदना चाहिए कि नहीं?
बुधवार को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए। झाड़ू खरीदने का सही दिन मंगलवार और शनिवार है अर्थात इस दिन को शुभ माना जाता है। इस दिन झाड़ू खरीदने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। पुरानी झाड़ू फेंकने को कभी भी गुरुवार और शुक्रवार के दिन बाहर नहीं फेंकना चाहिए। इस दिन झाड़ू बाहर फेंकने से घर की लक्ष्मी बाहर चली जाती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –