हॉर्न का होना गाड़ियों में एक जरूरी टूल माना जाता है। लम्बे टूर पर जा रहे लोग ट्रैफिक में फसने पर हॉर्न के शोर से परेशान होने पर यही सोचते हैं कि हवाईजहाज से जाते तो इन शोरों से तो छुटकारा मिलता। हवाई जहाज में जा रहे यात्री यही सोचते हैं कि उसमे कभी हॉर्न का प्रयोग नहीं होता। तो क्या आपके दिमाग में भी यही बात आती है कि हवाई जहाज में हॉर्न होता है या नहीं? तो चलिए आज के इस सवाल का उत्तर हम आपको देते हैं।
हवाई जहाज में हॉर्न होता है या नहीं?
हवाई जहाज में हॉर्न का प्रयोग किया जाता है। यह हॉर्न ग्राउंड इंजीनियर और स्टाफ से सम्पर्क साधने तथा उन्हें किसी खतरे से सावधान करने के लिए किया जाता है। इस हॉर्न का प्रयोग हवाई जहाज के अंदर बैठे इंजीनियर और पायलट उड़ान से पहले हवाई जहाज में खराबी या कोई इमरजेंसी की स्थिति बनने पर ग्राउंड इंजीनियर को अलर्ट मैसेज भेजने के लिए करते हैं। यह बटन कॉकपिट में लगा होता है। इस बटन के ऊपर ‘जीएनडी’ लिखा होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!कुछ और महत्वपूर्ण लेख –