कैम्पिंग सावधानी

पहली बार जा रहें हैं कैम्पिंग पर तो रखें इन बातो का ख़ास ध्यान

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

कैम्पिंग एक रोमांचक गतिविधि है जो बड़ा ही आनंदित कर सकती है। यह आपको नए राहों पर निकलने का व प्राकृतिक वातावरण में समय बिताने का मौका देता है। कैम्पिंग न केवल एक प्रकार का रिफ्रेशमेंट देती हैं यह आपको एक जैसी चल रही दिनचर्चा के कारण होने वाले तनाव से भी बाहर ला सकती है। यह समृद्धि और तनाव से दूर रहने का एक अद्वितीय तरीका है, साथ ही आपकी मानसिक ताजगी को बढ़ावा देती है।

कैम्पिंग आपको प्राकृतिक जीवन का आनंद लेने का मौका देती है। आप पूरी तरह से प्राकृतिक वातावरण में घुलकर उसकी सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं, जो आपके दिनचर्या में शांति और सुकून लाता है।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

कैम्पिंग का अर्थ

खुले आसमान के नीचे एक छोटे से शिविर में टेंट लगाकर बैठना, आग के चारों ओर बैठकर गाने गाना, मजे करना बातें करना, खाना बनाना कैम्पिंग कहलाता है। कैम्पिंग में आप तक तम्बू में अपने दोस्तों या पार्टनर के साथ समय बिताते हैं, नई जगह का अनुभव लेते हैं और कुछ अलग तरीके से समय व्यतीत करते हैं।

कैम्पिंग के प्रकार

  • तम्बू कैम्पिंग – बाज़ार में या ऑनलाइन आपको सस्ते में एक तम्बू मिल सकता है, जिसमे 3 लोग आराम से रह सकते हैं। इस तरह की कैम्पिंग बहुत ही मजेदार तथा कम बजट के साथ की जा सकती है। परन्तु यह बरसात के मौसम में अप्रिय होती है क्योकि तम्बू तेज हवा और बारिश में आपको परेशान कर सकता है। गर्मी व ठंड का मौसम इस तरह की कैम्पिंग के लिए उत्तम हैं, आप रात में आग जला कर मनोरंजन कर सकते हैं।
  • कार कैम्पिंग – कार कैम्पिंग में आप अपनी कार से किसी निश्चित स्थान पर जा कर कैम्पिंग कर सकते हैं और चार के बगल में अपना कैम्प लगा सकते हैं, कार कैम्पिंग पर जाने के लिए आपको ज्यादा विचार करने की जरूरत नहीं होती है, बस आवश्यक सामान रख कर अपने दोस्तों के साथ निकल जाना होता है।
  • ग्लैम्पिंग – ग्लैमरस” और “कैंपिंग से बना यह शब्द इस बात को संदर्भित करता है कि आप पहले से निर्मित किस ग्लैमरस कैंप में समय बिता रहे हैं, इस तरह की कैम्पिंग महंगी हो सकती है क्योकि आपको किसी स्थान को बुक करना होता है तथा आपको सुविधा के लिए एक सुंदर सा लक्ज़री कैंप, आप-पास लाइट डेकोरेशन, टेबल चेयर, खाना सभी दिया जाता है।

आवश्यक सामग्री

कैम्पिंग पर जाते समय कभी भी जल्दबाजी न करें, कुछ दिन पहले से ही आवश्यक सामान की लिस्ट तैयार करना शुरू कर दें ताकि आप उन्हें भूल न जाएं।

अपने साथ माचिस, लाईटर, छोटा गेस स्टोव रखे। वैसे यदि आप किसी ऐसी जगह जा रहें हैं जहा इनकी कोई जरूरत नहीं हैं तो आपको पहले इस बात को सुनिश्चित करना होगा।

अपने साथ ड्राई फ्रूट, पानी, ओट्स, सूप के पेकेट, नुडल्स, चाय, कॉफ़ी के पेकेट जरुर रखें। खाना बनाने के लिए जरुरी बर्तन व सामान रखना न भूले।

अतिरिक्त आवश्यक कपड़े जरुर रखें, और मौसम के अनुसार उपयुक्त कपड़े ही रखें ताकि बाद में परेशान न होना पड़ें। सोने के लिए जरुरी चीजे जैसे तकिया, चादर जरुर रखे।

मोबाइल फ़ोन के अलावा पॉवर बैंक, हैडफ़ोन, टौर्च, लैंप, फोल्डिंग चेयर भी रखें, यह बेहद जरुरी है और आपकी कैम्पिंग को आरामदायक और खुशहाल बना सकती है।

स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए टॉयलेट पेपर, सैनिटाइजर, टूथब्रश, पेस्ट, टॉवेल, रुमाल और कुछ पॉलीथिन भी रखे। किसी भी प्राकृतिक स्थान पर गंदगी न करें कचरा वापस ले कर आये और उचित स्थान पर फैंके।

सुरक्षा की दृष्टि से मेडिकल किट भी रखे जिसमे सभी प्रकार की जरुरी दवाइयां हो, तथा ऐसी भी सभी जरूरी चीजे रखे जो चोट लगने पर काम आ सकें।

सावधानियां

आनंद के लिए किसी भी ऐसे स्थान को न चुनें जो खतरनाक हो। मौसम को ध्यान में रखते हुए ही प्लान बनाएं, बारिश में जाने से बचे, सोते समय कीड़ो का ध्यान रखे, तम्बू लगाना पहले ही सिख ले।

प्रसिद्ध कैंपिंग साइट

  • चोपता
  • कुल्लू-मनाली
  • मसूरी
  • सोलंग वैली
  • स्पीति घाटी
  • पुष्कर
  • चंद्रताल झील
  • गोवा
  • लद्दाख
  • सोनमर्ग
  • ऋषिकेश

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment