हम दिन में कई बार मुहावरों का प्रयोग करते हैं तथा आस पास के कई लोगों के द्वारा इनका प्रयोग देख सकते हैं। यह हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुके हैं और हिंदी जैसी महत्वपूर्ण विषय में अपनी जगह बना चुके हैं, विद्यार्थियों से मुहावरों से सम्बधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं इसलिए यह कुछ हद तक आपको अच्छे अंक प्राप्त करने में सहयोगी हो सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं चिराग तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ क्या होता है? इस प्रश्न का उत्तर तथा इस मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग।
चिराग तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ
अर्थ – अपनी बुराई दिखाई नहीं देना, अपने ही साथ वालो का भला न कर पाना ।
जिस तरह चिराग पुरे घर मे रौशनी फैलाता है पर उनके की नीचे ही अँधेरा होता है उसी तरह अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे अपनी बुराई नहीं दिखती है और वह हमेशा दुसरो को नीचा दिखाता है तो इसे चिराग तले अंधेरा कहा जाता है।
चिराग तले अंधेरा मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
- रामू दुसरे के बच्चों को ज्ञान देता है पर उसके खुद के बच्चे आवारा है इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा होना ।
- राधा शिक्षिका है पर उसका लड़का 10th में 2 बार फ़ैल हो चुका है इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा होना।
- रजत समाज सेवा करता है पर उसका लड़का सारे बुरे कामो में लिप्त है इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा होना ।
- हर्ष हमेशा से ही लोगों की मदद करने में लगा रहा पर जरूरत पड़ने पर अपने ही भाई की मदद नहीं कर सका इसे कहते हैं चिराग तले अंधेरा होना।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- आम के आम गुठलियों के दाम मुहावरे का अर्थ
- काम तमाम करना मुहावरे का अर्थ क्या है ?
- आसमान सिर पर उठाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?
- आंखें दिखाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग