दीनबंधु किसे कहा जाता है?

दीनबंधु किसे कहा जाता है?

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि दीनबंधु किसे कहा जाता है?

दीनबंधु किसे कहा जाता है?

गांधीजी के मित्र चार्ल्स फ़्रीयर एंड्रयूज को दीनबंधु कहा जाता है। इन्हें विदेश भेजे गए भारतीय गुलाम मजदूर के द्वारा दीनबंधु की उपाधि दी गयी थी क्योकि इन्होने ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा भारतीय मजदूरो को जबरदस्ती बाहर भेजे जाने जैसे कार्यो को रोकने के लिए संघर्ष किया था तथा व्यक्तिगत व आधिकारिक हस्तक्षेप कर इन मजदूरों का कल्याण किया था इसलिए इन्हें दीन-दुखियों का साथी कहा गया और इसी प्रकार इनका नाम दीनबंधु पड़ा था।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

इनका जन्म 12 फ़रवरी, 1871 को न्यूकैसल, इंग्लैंड में हुआ था। यह एक महान पादरी, शिक्षण तथा समाज सुधारक के रूप में जाने जाते थे तथा इनकी कई महापुरुषो से मित्रता थी जैसे गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा गाँधी, बी. आर. अम्बेडकर, दादाभाई नौरोजी, लाला लाजपत राय, टी. वी. सप्रू तथा रबींद्रनाथ टैगोर आदि। और एंड्रयूज इनके साथ देश के लिए किये जा रहे आंदोलन में सहभागिता भी दिया करते थे।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment