हमारी भारतीय सेना बहुत ही बहादुर है इसी कारण हम आज हर त्यौहार इतनी आजादी से मना पाते हैं तथा पाने परिवार वालो के साथ ख़ुशी से रह पाते हैं। केसा भी मौसम हो यह सेनिक अपने घर वालो से दूर देश की सीमा पर फर देते हैं और दुश्मन देशो से हमारी रक्षा करते हैं। इनके सम्मान में हर साल 15 जनवरी को हम सेना दिवस मनाते हैं और इनके पराक्रम तथा साहस का सम्मान करते हैं। अगर आप भी देश के लोगो को सेना दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आपको यहाँ नीचे बहुत से Quotes, Messages, Whatsapp Status बधाई संदेश मिल जाएँगे।
सेना दिवस की शुभकामनाएं
योद्धा पैदा नहीं होते बल्कि भारतीय सेना में तैयार होते हैं। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं।
जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है..
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है, उछल रहा है जमाने में नाम-ऐ-आजादी! शहीदों को नमन… जय हिंद जय भारत,
जो पूरी रात जागते हैं जरूरी नहीं वो सिर्फ आशिक ही हो,
वो देश पर मर मिटने वाला जवान भी हो सकता है.
Indian Army Day
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं,
सेना है तो हम हैं।
सेना दिवस की शुभकामनाए
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें.
सेना दिवस की शुभकामनाए
सेना दिवस पर, आज मैं सभी बहादुर भारतीय सेना के जवानों को सलाम करता हूं और भारत को सुरक्षित स्थान बनाने में उनकी अदम्य भावना, वीरता और बलिदान को गर्व के साथ याद करता हूं।
भारतीय सेना दिवस हमें हमेशा हमारे सभी नायकों की याद दिलाता है जो हमें सुरक्षित रखने के लिए मजबूत खड़े हैं। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है जमाने में
नाम-ऐ-आजादी! शहीदों को नमन
जय हिंद जय भारत
Happy Army Day
यदि हमे अपना शौर्य सिद्ध करने से पहले मृत्यु भी आ जाये
तो निश्चित ही मृत्यु भी हमारा शिकार बनेगी
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है, ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है.. Indian Army Day
न झुकने दिया तिरंगे को,
न युद्ध कभी ये हारे हैं।
भारत माता तेरे वीरों ने
दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।
नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
वतन के वास्ते है जीना,
वतन के वास्ते है मरना,
वतन पे जान फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना.
सेना दिवस की शुभकामनाएं
सेना भारत का गौरव है और हम सैनिकों के साहस और वीरता को सलाम करते हैं। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं
Happy Army Day Wishes
आइये हम सभी सेना के जवानों को उनकी बहादुरी, समर्पण और देशभक्ति को सलाम करते हुए भारतीय सेना दिवस मनाते हैं। भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें
भारतीय सेना दिवस की बधाई
हम तिरंगे को फहराकर वापस आये या तिरंगे में लिपटकर,
लेकिन यह तय है वह वापस जरुर आयेंगे
भारतीय सेना दिवस की बधाई
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.
Happy Indian Army Day
आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ भारतीय सेना दिवस का मान करें..
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं
जिनके होठों पर हंसी और पांव में छाले होंगे,
हां वही लोग मेरे वतन के चाहने वाले होंगे।
नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं.
सेना है तो हम हैं…
सेना दिवस की शुभकामनाएं
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
Happy Indian Army Day
कौन कहता है पहली नजर में इश्क नहीं होता, वतन से किया था आज तक वफा निभा रहा रहा हूं.. Indian Army Day
सरफरोशी की तमन्ना,
अब हमारे दिल में है,
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है.
सेना दिवस की शुभकामनाएं
अपना घर छोड़कर सरहद को अपना ठिकना बना लिया, जान हथेली पर रखकर देश की हिफाजत को धर्म बना लिया. – हैप्पी इंडियन आर्मी डे
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना..
Happy Indian Army Day
ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
Happy Indian Army Day
मरने के बाद भी जिसके नाम में जान है,
ऐसे जांबाज सैनिक हमारे भारत की शान हैं
Indian Army Day
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो ए बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
भारतीय सेना को सलाम..
Happy Indian Army Day
Aao Desh Ka Sammaan Kare, Shahido ki Shahadat Yaad Kare, Jo Kurdaan ho Gaye Mere Desh par, Unhe sar jhuka kar salaam kare. Happy Indian Army Day
ईश्वर हमारे दुश्मनों पर दया करे,क्योंकि हम तो करेंगे नहीं।- भारतीय सेना Happy Indian Army Day
अपना घर छोड़ कर,
सरहद को ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को धर्म बना लिया.
सेना दिवस की शुभकामनाएं
भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाये, दे तुझको हम सब सम्मान, भारत माता की जय. -हैप्पी भारतीय सेना दिवस
फौजी की मौत पर परिवार को
दुख कम, और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है
Indian Army Day
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –