शरीर पर खुजली होना आम बात है, यह किसी कीड़े. मच्छर आदि के काटने से हो सकती हैं, पर यदि खुजली कई दिनों तक होती रहती है और आप इससे बुरी तरह से परेशान हो चुके हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए, क्योकि ज्यादा दिनों तक खुजली का होना किसी बड़ी बीमारी का कारण हो सकता है। अधिकतर लोगो को हाथ और पैर में खुजली होने का कारण पता नही होता है अगर आपको भी हाथ पैर पर खुजली होती हैं तो तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करे, आगे हम जानेंगे कि हाथ और पैर में खुजली होने का कारण क्या हो सकता है।
हाथ और पैर में खुजली होने का कारण
ड्राई स्किन
ड्राई स्किन खुजली का एक आम कारण है, ड्राई स्किन पर अक्सर खुलजी होती है, इसीलिए जिनकी स्किन ड्राई रहती है उनको स्किन को मॉइश्चराइज कर रखना चाहिए, वरना खुलजी की समस्या बड़ सकती है और अन्य स्किन से सम्बन्धित समस्याएँ भी हो सकती है।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें
एलर्जी
खुशबू, टॉपिकल दवाइयां व पौधे आदि से एलर्जी के कारण हो सकते हैं, एलर्जी होने पर धीरे धीरे इसका असर शरीर पर दिखने लगता है, एलर्जी कई तरह की होती पर खास कर एलर्जी में शरीर पर खुजली चलने लगती है।
डायबिटीज
कई लोगो में यह देखा गया है कि जब उनका शरीर डायबिटीज से ग्रस्त होने लगता है तो शुरुवाती दिनों में उस मरीज को हाथ और पैर पर खुजली चल सकती है।

स्केबीज
यह एक प्रकार का इन्फेक्शन है जो हाथ तथा पैरो में होता हैं, और इससे शरीर पर खुजली चलने लगती है। यह फैलने वाली बीमारी है इसीलिए इससे ग्रसित इंसान से दूर ही रहना चाहिए। इस बीमारी में मरीज के पुरे शरीर पर चकत्ते बन जाते हैं।
सिरोसिस
सिरोसिस में लीवर बुरी तरह से प्रभावी हो जाता है और लीवर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती है। इस बीमारी के शुरुवाती लक्षण यह है कि इसमें मरीज को थकान, हाथ और पैरो पर लाल चकते तथा खुजली होने लगती है।
एक्जिमा
एक्जिमा एलर्जी रिएक्शन और फंगल इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में शरीर में सुजन आने लगती है तथा बहुत तीव्र खुलजी का सामना करना पड़ता हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक का परामर्श ले।

हाथ-पैरों में खुजली का इलाज
- कोल्ड कंप्रेस
- अल्ट्रावॉयलेट लाइट थेरेपी
- टॉपिकल दवाइयां
- ओटमील बाथ
- एंटीहिस्टामाइन
- टॉपिकल कॉर्टिकोस्टेरॉइड
FAQs
कम खुजली होती नारियल तेल एक अच्छा है।
पैर में खुजली होना इस बात का संकेत हैं कि आपको शुभ समाचार मिलने वाले हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –