हाथ और पैर में खुजली होने का कारण

हाथ और पैर में खुजली होने का कारण

No Comments

Photo of author

By Vishnu Singh Vaidya

Causes and treatment of itching in hands and feet in Hindi : मच्छर के काटने,कीड़े के काटने से शरीर पर खुजली होना आम बात है। हालांकि, अगर खुजली कई दिनों तक बनी रहती है और असुविधा का कारण बनती है, तो चिकित्सकीय ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि लंबे समय तक खुजली गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकती है। बहुत से लोग हाथों और पैरों पर खुजली के कारण से अनजान हैं, इसलिए यदि आप उन क्षेत्रों में खुजली का अनुभव करते हैं, तो अंतर्निहित कारण निर्धारित करने के लिए डॉक्टर से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। आगे आप जानेंगे कि हाथ और पैर में खुजली होने का कारण क्या हैं?

हाथ और पैर में खुजली होने का कारण

ड्राई स्किन

शुष्क त्वचा में अक्सर खुजली हो सकती है, और जब त्वचा सूखी होती है, तो उस पर चकत्ते होने का खतरा होता है। यही कारण है कि शुष्क त्वचा वाले व्यक्तियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी त्वचा हाइड्रेटेड रहे। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो रैशेस की समस्या बढ़ सकती है और त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

हाथ और पैर में खुजली का कारण
ड्राई स्किन

एलर्जी

एलर्जी तब होती है जब हमारा शरीर किसी चीज को पसंद नहीं करता, जैसे परफ्यूम या पौधे। यह हमें खुजली और असहज कर सकता है। एलर्जी कई तरह की हो सकती है।

डायबिटीज

कभी-कभी, जब लोग मधुमेह से बीमार हो जाते हैं, तो शुरुआत में उन्हें अपने हाथों और पैरों में खुजली महसूस हो सकती है।

पैर में खुजली होने की वजह
diabetes

स्केबीज

यह एक प्रकार का इन्फेक्शन है जो हाथ तथा पैरो में होता हैं, और इससे शरीर पर खुजली चलने लगती है। यह फैलने वाली बीमारी है इसीलिए इससे ग्रसित इंसान से दूर ही रहना चाहिए। इस बीमारी में मरीज के पुरे शरीर पर चकत्ते बन जाते हैं।

सिरोसिस

सिरोसिस में लीवर बुरी तरह से प्रभावी हो जाता है और लीवर की कोशिकाएं नष्ट होने लगती है। इस बीमारी के शुरुवाती लक्षण यह है कि इसमें मरीज को थकान, हाथ और पैरो पर लाल चकते तथा खुजली होने लगती है।

एक्जिमा

एक्जिमा एलर्जी रिएक्शन और फंगल इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में शरीर में सुजन आने लगती है तथा बहुत तीव्र खुलजी का सामना करना पड़ता हैं। इस तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक का परामर्श ले।

हाथ और पैर में खुजली होने का कारण
Eczema

हाथ-पैरों में खुजली का इलाज

  • कोल्ड कंप्रेस
  • अल्ट्रावॉयलेट लाइट थेरेपी
  • टॉपिकल दवाइयां
  • ओटमील बाथ
  • एंटीहिस्टामाइन
  • टॉपिकल कॉर्टिकोस्टेरॉइड

FAQs

हाथ पैर में खुजली हो तो क्या करना चाहिए?

कम खुजली होती नारियल तेल एक अच्छा है।

पैर में खुजली होने का क्या संकेत है?

पैर में खुजली होना इस बात का संकेत हैं कि आपको शुभ समाचार मिलने वाले हैं।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment