इस Article में एक ऐसे शख़्स के बारें में पढ़ने के लिए मिलेगा जो इतने अमीर थे कि अंग्रेजो तथा राजाओं को उधार पासी दिया करते थे। उन्हें लोग आज जगत सेठ के नाम से जानते हैं। आइये जानते हैं कि जगत सेठ कौन थे? (Who Was Jagat Seth)
जगत सेठ कौन थे? (Who Was Jagat Seth)
जगत सेठ किसी का नाम नहीं है बल्कि एक उपाधि है। जगत सेठ का असली नाम फतेह चंद था तथा मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने उन्हें यह ‘जगत सेठ’ की पदवी दी थी, मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह ने 1723 मेंफतेह चंद को यह पदवी दी थी। इसके बाद उनका पूरा घराना ही जगत सेठ घराने के नाम से जाना जाने लगा। सेठ माणिक चंद को इसघराने का संस्थापक कहा जाता है। जगत सेठ की कुल सम्पत्ति 1000 बिलियन पाउंड के आस-पास थी, और माना जाता है कि इस दशक में उनके पास ब्रिटिश हुकुमत तथा इंग्लेड की अर्थव्यवस्था से ज्यादा पैसा था। जगत सेठ का परिवार बंगाल के मुर्शिदाबाद]का एक धनी व्यापारी, बैंकर और साहूकार परिवार था।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!पुराने समय में भारत को साइन की चिड़िया कहा जाता था क्योकि यहाँ के राजा महाराजा सभी बहुत अमीर हुआ करते थे। पर अंग्रेजो ने अपनी छद्म नीतियों से भारत देश को खोखला करने के कई प्रयास किये और काफी हद तक वे सफल भी रहें। अंग्रेजो की चाल से जगत सेठ भी न बच सकें।
जगत सेठ ने अंग्रेजों को ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम पर भारी रकम उधार दें दी, पर अंग्रेजो ने उनके साथ धौखा किया और आगे चल कर कर्ज लोटने से मना कर दिया तथा कह दिया कि उनके उपर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –