किसी को Force मत करो बात करने के लिए जो दिल से बात करेगा वो Ignore कभी नहीं करेगा

किसी को Force मत करो बात करने के लिए जो दिल से बात करेगा वो Ignore कभी नहीं करेगा

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

आज मेने एक Quote पढ़ा जिसमे लिखा था किसी को Force मत करो बात करने के लिए जो दिल से बात करेगा वो Ignore कभी नहीं करेगा , यह पढ़ने के बाद मुझे सच में ऐसा लगा कि यदि कोई हमें दिल चाहते है तो वह हमें कभी इगनोरे Ignore नहीं करेगा, और जो केवल मतलब के लिए हमारे साथ होगा वो केवल जरूरत पढ़ने पर ही हमारे साथ रहेगा। हमारे जरूरत के समय में वह हमें अकेला छोड़ कर भी जा सकता हैं। ऐसे लोग मतलबी होते हैं और केवल जरूरत पड़ने पर ही हमें याद करते हैं वर्ना Ignore मार कर निकल जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है और आप Ignore shayari in hindi की तलाश में है तो इस लेख में आपको बहुत सी इग्नोर शायरी हिंदी में ( Ignore Quotes, Messages) मिल जाएँगे।

Ignore Shayari In Hindi

तेरी बेरुखी का इक दिन, ये ही अंजाम होगा,
आखिर भुला ही देंगे तुझे, याद करते करते

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

Ignore करना है तो एकदम_अच्छे से करो।
बीच में #attention देकर #flow मत बिगाड़ो।।

अपनी जिंदगी के सलीके को,
कुछ यूँ मोड़ दो जो आपको
नजरअंदाज करे,
उसे नजर आना ही छोड़ दो।

तुम क्या समझोगी कितनी सिद्दत से
मैंने मोहब्बत की, नजरअंदाज करके
जिंदगी भर के लिए गम की सजा दी.

कोशिश इतनी है कि
कोई खफा ना हो हमसे,
बाकी नजरअंदाज करने वालों से
नज़रें हम भी नहीं मिलाते!

हमारे Special लोग जब हमे
Ignoer करने लगते है,
समझ जाना तब की उनकी जरूरते
बदल चूकि है।

दिल लगाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गुस्ताखी हो गयी हो तो माफ़ कर.

किसी को इतना भी इग्नोर मत करो
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए

मुझे इग्नोर करने का शायद
तुम्हें तरीका आ गया,
बात तो करते हो लेकिन
अब तुम अपने नहीं लगते।

कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो.

काश तू चाहे मेरी तरह और
मैं तुझे नजरअंदाज करूँ तेरी तरह.

Ignoer करने की जिंदगी में सबकी
अपनी अपनी वजह है,
बेवफ़ा उसे समझा जाए, इससे बेहतरीन
है उसकी मजबूरी को समझा जाए।

कभी किसी ऐसे सख्स को Ignore मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को Ignore करता हो.

मेरी कोई बात बुरी लग जायें तो नाराज
हो जाना, पर भूलकर भी मुझे नजरअंदाज मत करना.

एक अदा से शुरू, एक अंदाज पर खत्म होती है, नजर से शुरु हुई मोहब्बत.. नजरअंदाज पर खत्म होती है ‌।

अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं,
तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो,
अगर जरा सी भी मोहब्बत है,
तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो।

अगर कोई पसंद नहीं तो उसे बता दिया करो,
यूं नजरअंदाज करने से बस गलतफहमिया बढ़ती है.

नफरत हो गई है खुद से
जबसे तुमसे मोहब्बत की है
नजरअंदाज तुम करते हो हमें
और सजा हमने खुद को दी है..!

दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है, गैरो के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है ।

आप अगर किसी को ज्यादा भाव दोगे तो वह आपको रद्दी के भाव समझने लगता है

जिंदगी आसान नही होती है,
इसे आसान बनाना पड़ता है,
कुछ को नजरअंदाज करके,
कुछ को बर्दास्त करके।

भूले नही है तुमको और ना कभी भूलेंगे,
बस तुमको नजरअंदाज कर रहे है,
बिल्कुल तुम्हारी तरह।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment