आज का प्रश्न है कि नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?###
नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?
पीएफ निकालने की कई शर्ते होती है आप आपकी मर्जी से कभी भी कितना भी पीएफ नही निकाल सकते हैं। आपको आपका पीएफ रिटायरमेंट के बाद मिलता है तथा कुछ कंडीशन में आप आपका पीएफ या उसका कुछ हिस्सा निकाल सकते है। जैसे की अगर आपने नौकरी छोड़ दी है या आपको नौकरी से निकाल दिया गया है और आपको नौकरी से निकाल देने के बाद 2 माह तक कोई नौकरी नही मिलती है तो आप आपका पीएफ निकाल सकते हैं। पर अगर आपको 2 माह के अंदर ही कही पर जॉब मिल जाती है तो आप पूरा पीएफ नही निकाल सकते हैं। बस आप ईपीएफ अकाउंट का पैसा एक अकाउंट से दुसरे में डाल सकते हैं।
अन्य जानकारी
- आप रिटायरमेंट के दो वर्ष पूर्व अपना पीएफ निकाल सकते हैं पर आपको बस 90 प्रतिशत निकालने की अनुमति है।
- नौकरी छोड़ कर विदेश में जा कर बसने की कंडीशन में आप आपका पीएफ निकाल सकते हैं।
- महिला अपनी शादी बाद अगर शहर छोडती है तो वो भी अपना पीएफ निकाल सकती है।
- कंपनी के बंद होने पर भी आप पीएफ निकाल सकते हैं।
- काम के दौरान विकलांग होने पर भी आप पीएफ निकाल सकते हैं।
- गंभीर बीमारी के इलाज के लिए भी पीएफ निकाल सकते हैं।
- नौकरी के सात साल बाद आप परिवार में शादी के लिए 50 प्रतिशत तक पीएफ निकाल सकते हैं।
- मकान खरीदने के लिए मासिक वेतन के 36 गुना तक पीएफ निकालने की छुट है।
- 10 वर्ष की नौकरी के बाद, होमलोन चुकाने के लिए भी ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- कौन से अपराध में सरकारी नौकरी नहीं मिलती?
- घर में पैसा टिकने के उपाय
- पोस्ट ऑफिस में कौन कौन से पद होते हैं
- सस्पेंड और बर्खास्त में क्या अंतर है? Suspend vs Dismiss