क्या छिपकली अंडे देती है

क्या छिपकली अंडे देती है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

छिपकली एक ऐसा जीव है जिसे हर कोई जानता है, इनकी कई प्रजातियाँ होती है और यह अलग-अलग आकार और रंगो की होती है, छोटे आकार की छिपकली घरो में देखने को मिल जाती है और बड़े आकर की छिपकलीया जंगलो में रहती है। छिपकली से बहुत लोगो को भय होता है कुछ लोग छिपकली को देख कर इतना डर जाते हैं कि उस कमरे या घर में जाने से भी घबराते है जहा छिपकली होती है। सांप और छिपकली एक जीव के ही पूर्वज है परन्तु सांपो को छिपकली नही माना जा सकता है, अनुकूलन के दोरान सांपो के आकार में परिवतर्न हुआ तथा उनमे पेरो का विकास हुआ जिसके बाद छिपकलीयो का जन्म हुआ था। विश्व में कई जगह बड़ी-बड़ी छिपकलीयो को पालने का शौक भी है। दुनिया में 5600 से अधिक छिपकली पाई जाती है। छिपकली की कुछ प्रजातीया जहरीली भी होती है, वैज्ञानिको का मानना है कि 200 मिलियन साल से छिपकलीयां पृथ्वी पर मोजूद है। आगे आप जानेंगे कि क्या छिपकली अंडे देती है?

क्या छिपकली अंडे देती है?

छिपकली अंडे देती है, छिपकली एक बार में लगभग 20 अंडे देती है, छिपकली एक सीजन में अधिकतम 3 बार अंडे दे सकती है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment