लिवर किस साइड होता है


क्या जानते है कि लिवर किस साइड होता है? अगर नही तो इस आर्टिकल को जरुर पढ़े।

लिवर किस साइड होता है?

यकृत (liver) उदर गुहा के ऊपरी दाहिने हिस्से में, डायाफ्राम के नीचे, एवं पेट के ऊपर, दाहिनी किडनी और आंतों में स्थित एक अंग है जो कशेरुकी प्राणियों यानिकी रीढ़ की हड्डि वाले जानवरों में पाया जाता है, इस अंग का काम शरीर में प्रोटीन को संश्लेषित करना है तथा यह पाचन के लिए भी जरुरी अंग है क्योकि यही पाचन के लिए आवश्यक जैव रासायनिक बनाता है, यह हमारे शरीर में विटामिन A का निर्माण करता है, रक्त स्कन्दन में फाइब्रिनोजन तथा प्रोथ्रोम्बिन का संश्लेषण करना करता है एवं इसे RBC का कब्रिस्तान भी कहा गया है क्योकि यह पुरानी RBC को हटाने का काम भी करता है, इसका भार शरीर के भार का 1/50 भाग के आस पास होता है।

हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करें

लीवर खराब होने का कारण

कई कारणों से लीवर खराब भी हो सकता है जैसे शराब पीना, असंतुलित भोजन, वजन की अधिकता, डायबिटीज आदि।

लीवर खराब होने के लक्षण

  • कमजोरी आना,
  • वजन घटना,
  • उल्टी,
  • घबराहट होते रहना,
  • भूख में कमी,
  • पैरों या एड़ियों में सूजन
  • शरीर पर खुजली चलना आदि।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment