मानव शरीर बहुत ही जटिल संरचना है जो कई मांसपेशियों, हड्डियों से निर्मित है। आइये जानते है कि मानव शरीर का रक्त बैंक किसे कहा जाता है?
मानव शरीर का रक्त बैंक किसे कहा जाता है?
मानव शरीर का रक्त बैंक तिल्ली (Spleen) को कहा जाता है, यह शरीर में ऊदर के उपर बाई तरफ मोजूद होता है। यह शरीर में मोजूद पुरानी लाल रक्त कोशिकाओ को खत्म करने का काम करता है। इसके अन्य कार्य भी होते हैं जैसे रुधिरकणों का विघटन, यूरिक अम्ल के निर्माण में, रक्तवाहिनियों के कोश का कार्य, जीवाणु छानना। इसे लाल कणिकाओं का जलाशय भी कहते हैं, यह शरीर का सबसे बड़ा लसिका अंग है जो आपातकाल में ब्लड बैंक का काम करता है। इसका आकार बेंगन के समान होता है जो ४ इंच लम्बा होता है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!बहुत बार लोगो में तिल्ली अस्थायी रूप से बढ़ जाती है जिस कारण उनके शरीर को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पढ़ता है। जैसे लीवर सिरोसिस, मोनोन्यूक्लिओसिस, नीमन-पिक रोग, गौचर रोग, अन्तर्हृद्शोथ, कमजोर इम्युनिटी, एनीमिया, पेट में दर्द, सास लेने में दिक्कत, कमजोरी आदि।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –