आपने सारे जहा से अच्छा गीत तो सुना ही होगा पर क्या आप जानते हैं कि इसे किसने लिखा है? अगर नही तो आज आप जानेंगे कि प्रसिद्ध गीत सारे जहां से अच्छा के रचयिता कौन है?
प्रसिद्ध गीत सारे जहां से अच्छा के रचयिता कौन है?
सारे जहां से अच्छा (तराना-ए-हिन्द) एक गजल है जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय में सन १९०५ में मुहम्मद इक़बाल ने लिखी थी। यह एक मशहूर शायर रह चुके हैं, जिन्होंने लोगो में देश भक्ति जगाने के लिए इस गजल को लिखा था। यह गज़ल इनके द्वारा रचित बंग-ए-दारा में शामिल है, इन्होने एक भाषण के दौरान इसे सुनाया था। यह उर्दू भाषा में लिखी गयी थी।
मुहम्मद इक़बाल मसऊदी उर्दू के अलावा फ़ारसी भाषा के भी शायर थे, इनका जन्म ९ नवम्बर १८७७ सियालकोट, पंजाब, ब्रितानी भारत में हुआ था तथा इनकी मृत्यु 21 अप्रैल 1938, लाहौर, पंजाब, भारत में हुई थी। इनको अल्लमा इक़बाल मसऊदी नाम से भी जाना जाता है। इनकी शायरिया अन्य देश जैसे ईरान और अफ़ग़ानिस्तान में भी आज काफी प्रसिद्ध है। जिन्ना इसके परम मित्र थे और पाकिस्तान की स्थापना का विचार सबसे पहले इक़बाल ने ही उठाया था।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- ‘ऑन लिबर्टी’ पुस्तक के लेखक कौन है?
- गबन के लेखक कौन है?
- हरा रंग किसका प्रतीक है?
- बाल विवाह किस लेखक की रचना है?