माँ पर कुछ लाइन्स

माँ पर कुछ लाइन्स – Maa Quotes in Hindi

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

माँ के बिना जिन्दगी अधूरी होती है, माँ ही वो शख्स है जो अपने बच्चो को पालने के लिए पूरी कोशिश करती है तथा बच्चे के बिना बोले ही उसके मन कि बात समझ जाती है। माँ को ही पहला गुरु माना गया है तथा माँ ही अपने बच्चो को सही राह पर चना सिखाती है। एक सफल व्यक्ति के पीछे यदि किसी कि मेहनत होती है तो वह होती है उसकी माँ। माँ में करुणा होती है तो उसमे गुस्सा भी होता है पर वह कभी भी अपने बच्चो के बारें में गलत नही सोचती है। यदि आप माँ पर कुछ लाइन्स लिखना चाहते है तो सी लेख कि मदद ले सकते है इसमें आपको माँ पर शायरी, maa par quotes मिल जाएँगे

माँ पर कुछ लाइन्स – Maa Quotes in Hindi

माँ का कर्ज ऐसा है जिसे मैं कभी अदा कर नहीं सकता,
ये वो कर्ज है जिसे मैं तो क्या खुदा भी अदा कर नहीं सकता !

बालाएं आकर भी मेरी चौखट से वापस लौट जाती हैं,
ये मेरी माँ की दुआएं है जो इतना असर रखती हैं !

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकान आई
मैं घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई।

कभी चाउमीन, कभी मैगी,
कभी पीजा खाया लेकिन.,
जब मां के हाथ की रोटी खायी,
तब ही पेट भर पाया।

मेरी दुनिया में जो सुख और शौहरत है,
वो मेरी माँ की दुआओं की बदौलत है !

आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी होऊंगा, इसके लिए में मेरी प्यारी माँ का अहसानमंद हूँ।

”मातृत्व सबसे बड़ी चीज है और सबसे कठिन चीज।”

उम्र भर खाली यूं ही हमने मकान रहने दिया
तुम गए तो दूसरे को कब यहां रहने दिया
मैंने कल सब चाहता हूं कि सब किताबें फाड़ दी
सिर्फ एक कागज पर लिखा एक शब्द “माँ” रहने दिया।

maa par shayari
माँ पर शायरी

जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है,
दुआ अगर माँ की हो तो पर्वत भी झुक जाता है !

कुछ इस तरह वो मेरे गुनाहों को धो देती है,
💞माँ बहुत गुस्से में होती है तो 😭रो देती है।

इस दुनिया मे पैसो से सब कुछ मिलता है पर,
💞माँ जैसा 💞प्यार कही नही मिलता।

जब आप अपनी माँ की आँखों में देखते हैं, तो आपको पता चलेगा कि यह इस धरती पर मिलने वाला सबसे शुद्ध प्रेम है।

भगवान हर जगह नहीं हो सकता है, और इसलिए उसने माँ को बनाया।

माँ है, तो जीवन है,
माँ है, तो प्यार है,
जब माँ साथ में है,
सभी का दुलार है,
लेकिन माँ छोड़ दें,
तो सभी बेकार है..

लोग चले है जन्नत को पाने भाई उन
बेख़बरों को बता दो की 💞माँ घर पर ही है।

जनाब इस जीवन की 📚किताब में,
सबसे हसीन पल 💞मां का 💞प्यार है..

माँ ही मेरा प्यार है,
माँ ही मेरा दुलार है,
माँ ही जीवन का सार है,इसके बिना सारा जीवन ही बेकार है..

maa quotes
माँ पर दो लाइन

मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहाँ,
जो सुकून माँ की गोद में मिलता है !

माँ न हो तो वफ़ा कौन करेगा,
अपनी ममता का हक़ अदा कौन करेगा,
हे मेरे रब माँ को सलामत रखना,
वो मेरी हो या किसी ओर की

मुख्तसर (थोड़ी सी) होते हुए भी जिंदगी बढ़ जाएगी
मां की आंखें चूम लीजिए रोशनी पड़ जाएगी।

एक माँ के पास एक राजा के सिंहासन से भी ज्यादा शक्ति होती हैं।

हजारों गम होते है फिर भी मैं ख़ुशी से फूल जाता हूँ,
जब हँसती है मेरी माँ तो में हर गम को भूल जाता हूँ !

मेरी जिंदगी में 🤗खुशियो का आना बाकी है..
हमारी सलामती के लिए
मेरी 💞मां 💞की दुआ ही काफी है

ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया।

जिसके सर पर माँ का छाया
उसका जीवन बर्बाद न हो पाया.

लम्बे से जीवन में कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो मुझसे ख़फ़ा नहीं होती
मैंने मेरे जीवन में कभी जन्नत नहीं देखी
पर जन्नत के सम्मान माँ को देखी है

Quotes on mother in hindi
Quotes on mother in hindi

चलती फिरती आँखों से अजां देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है।

”मातृत्व: सभी प्यार शुरू होता है और वहीं समाप्त होता है।”

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा 💞माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

जवानी फीकी पड़ जाती है; प्यार मुरझा जाता है; दोस्ती की पत्तियाँ झड़ जाती हैं; पार एक माँ की छुपी हुई आशा उन सभी के पार होती है।

एक माँ, वह है जो अन्य सभी की जगह ले सकती है, लेकिन एक माँ की जगह कोई और नहीं ले सकता।

मेरे लिए मेरी माँ सबसे बड़ी है,
माँ जीवन के हर पल मेरे साथ खड़ी है,
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है,
माँ ही जीवन को जोडकर रखने वाली कड़ी है..

माँ है, तो जीवन है,
माँ है, तो प्यार है,
जब माँ साथ में है,
सभी का दुलार है,
लेकिन माँ छोड़ दें,
तो सभी बेकार है..

कोई दिवार नही रहती, कोई जगह नही रहता
जिस घर मे माँ -बाप नही, वह घर, घर नही रहता।

जिसके पास माँ का प्यार होता है,
उसके लिए हर मौसम बहार होता है.

मां वो़ सि़ता़रा़ है़, जि़स़की़ गो़द़ में जा़ने़ के़ लि़ए़ ह़ऱ को़ई़ त़ऱस़ता़ है़,
जो़ मां को़ ऩहीं पू़छ़ते़ वो़ जिंद़गी़ भ़ऱ ज़न्ऩत़ को़ त़ऱस़ता़ है़।

जिस पर अपनी माँ आशीर्वाद होता है,
उसके जीवन में कोई गम नहीं होता,
चाहे हम उसे प्यार दे या ना दे
पर उसका प्यार हमारे लिए कम नहीं होता !

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।

मां का 1 ग्राम भी, पुजारी के 1 टन के बराबर होता है।

मेरे लिए मेरी माँ सबसे बड़ी है,
माँ जीवन के हर पल मेरे साथ खड़ी है,
माँ कई बार मेरे लिए सब से लड़ी है,
माँ ही जीवन को जोडकर रखने वाली कड़ी है..

यह कैसा कर्ज है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता
मैं जब तक घर न लौटूं मेरी माँ सज़दे में रहती है

Maa Quotes in Hindi
Maa Quotes in Hindi

माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,
यही हमारा विद्याता है..

”मातृत्व की प्राकृतिक स्थिति निःस्वार्थता है।”
”जब आप अपनी माँ को देख रहे हैं, तो आप उस शुद्धतम प्रेम को देख रहे हैं जिसे आप कभी भी जान पाएंगे।”

तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलक
मुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी।

माँ ही मेरा प्यार है,
माँ ही मेरा दुलार है,
माँ ही जीवन का सार है,
इसके बिना सारा जीवन ही बेकार है..

ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी,
दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !

मां वो़ सि़ता़रा़ है़, जि़स़की़ गो़द़ में जा़ने़ के़ लि़ए़ ह़ऱ को़ई़ त़ऱस़ता़ है़,
जो़ मां को़ ऩहीं पू़छ़ते़ वो़ जिंद़गी़ भ़ऱ ज़न्ऩत़ को़ त़ऱस़ता़ है़।

खो जाता हू, मै खुद की बनाई राहो मे,
घबरा के मुझे पुकारा करो माँ

माँ के लिए प्रभु से मन्नत है,
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है..

इस तरह मेरे गुनाहों को धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।

दुनिया में हर किरदार को निभाया जा सकता है,
मगर माँ के किरदार को निभाया नहीं जा सकता

एक माँ वो भी समझती है जो बच्चा कहता नहीं है।

माँ जीवन का सार है,
इसमे बसा संसार है,
माँ ही जीवन की ज्ञाता है,
यही हमारा विद्याता है..

“माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल की धड़कन नहीं लगती। ”

अल्लाह को भी मानता हूँ और भगवान को भी,
पर इनसे पहले याद करता हूँ अपनी माँ को भी !

”अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है।”

”एक माँ का प्यार सभी के माध्यम से संपन्न होता है।”

जान लेती है बिना कहे मेरे दिल की हर बात को,
मैं उसके दिल का टुकड़ा जो हूँ,
इसीलिए वो सुन लेती है मेरे दिल की आवाज़ को !

पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !

मेरी ख्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं
मां से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं
कम से कम बच्चों की हंसी के खातिर इस तरह मिट्टी में मिलाना कि खिलौना बन जाऊं।

अगर हम शब्द है तो, माँ पुरी भाषा है
अगर हम उम्मिद है तो, माँ पूरी अभिलाषा है

माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी,
माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी !

बिना मांगे जहाँ पूरी हर मन्नत होती है,
वो माँ है जिसके पैरों में जन्नत होती है !

माँ के लिए प्रभु से मन्नत है,
मेरी माँ की गोदी मेरे लिए जन्नत है..

काम से घर लौट कर आया तो सपने को क्या लाए,
बस एक 💞मां💕ने पूछा बेटा कुछ खाया कि नहीं।

एक माँ हमें हमारे सभी गुनाहो को माफ कर देती है, एक या दो का उल्लेख नहीं करती है जो हमारे पास नहीं है।

माँ घर में दिल की धड़कन है; और उसके बिना, कोई दिल नहीं धड़कता है।

माँ न हो तो वफ़ा कौन करेगा,
अपनी ममता का हक़ अदा कौन करेगा,
हे मेरे रब माँ को सलामत रखना,
वो मेरी हो या किसी ओर की

पता नही माँ में इतनी हिम्मत कहां से आती है,
अपने बच्चों के लिए सारी दुनिया से लड़ जाती है !

जिसके पास माँ का प्यार होता है,
उसके लिए हर मौसम बहार होता है.

माँ की तरह कोई ख्याल रखे,
यह तो बस ख्याल ही हो सकता है,
माँ की तरह कोई प्यार करें,
यह तो बस पागलपन ही हो सकता है !

मुझे हर हाल में बक्शेगा उजाला अपना चंद रिश्ते में नहीं लगता है मामा अपना।
मैंने रोते हुए पोंछे हैं किसी दिन आंसू
मुद्दतों नहीं धोया मां ने दुपट्टा अपना।।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment