आज आप जानेंगे कि घर बनाने से पहले मकान की नींव की पूजा के बाद मकान की नींव में क्या-क्या रखना चाहिए?
मकान की नींव में क्या-क्या रखना चाहिए
जब कोई व्यक्ति मकान बनता है तो बड़ा खुश होता है और अपने नये मकान के सफलता पूर्वक बन जाने की कामना करता है। तथा मकान की नींव की पूजा करवाते हैं तथा पंडित द्वारा विधि विधान से पूजन के बाद घर का निर्माण प्रारम्भ किया जाता है तथा यह कामना की जाती है कि नये घर में हमेशा खुशहाली रहे और किसी प्रकार की बड़ी समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसीलिए नींव पूजन को बेहद जरुरी माना गया है। नींव की खुदाई को कभी भी सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद नहीं करना है।
नींव के अंदर एक कलश तथा कलश के अंदर लोहे की चार कील, मिट्टी के दीपक, हल्दी की पांच गांठें, चांदी के सांप का जोड़ा , तुलसी की पत्तियां, पान के पत्ते, छोटे आकार के 5 औजार, फल, नारियल, गुड, चौकोर पत्थर, शहद, जनेऊ, पंचरत्न पंचधातु रखना चाहिए।
नींव की भराई के भी कुछ नियम होते हैं जैसे सबसे पहले नैऋत्य कोण की भराई करें। उसके बाद क्रम से वायव्य, आग्नेय, ईशान की भराई करें। दिशाओं में पहले पश्चिम, उत्तर व पूर्व में क्रम से भराई करानी चाहिए।
नींव घर की सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है इसलिए पूजा पाठ के अलावा इसकी मजबूती पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- पूजा घर का कलर कैसा होना चाहिए
- घर के लिए 10 शुभ वृक्ष
- घर में घोड़े की तस्वीर लगाने के फायदे
- घर में पैसा टिकने के उपाय
- तुलसी के पास कौन सी पांच चीजें नहीं रखनी चाहिए