घर में रखे पौधो की पत्तियां यदि पीली होने लगे तो घर के सदस्य जो उन पौधो से प्रेम करते हैं वह उदास से होने लगते हैं और उन पौधो की रक्षा के लिए तथा पत्तो को पीला होने से बचाने के लिए लग जाते हैं। पत्तियों के पीले होने के कई कारण ही सकते हैं। आज हम आपको बताएगे कि पत्तियां पीली क्यों हो जाती है? आइये जानते हैं उन कारणों के बारें में –
पत्तियां पीली क्यों हो जाती है?
अगर कम मात्रा में पत्तियां पीली हो रही है तो यह सामान्य हो सकता है पर यदि तेजी से पौधे की पत्तियां पीली होने लगे तो यह गंभीर हो सकता है पौधों को नुकसान हो सकता है। इसे सही समय पर रोकने की जरूरत होती है।
- पौधे में किसी भी प्रकार का संक्रमण लग जाने के कारण भी पत्तियां पीली हो सकती है।
- सही मात्रा में पानी न देने के कारण भी पत्तियां पीली होने लगती है इसीलिए गलत समय पर तथा सामान्य से ज्यादा या कम पानी न दें।
- सूर्य की किरणों के अभाव के कारण भी कई पौधों की पत्तियां पीली होने लगती है।
- यदि पौधे को सही से रिपॉट नहीं किया गया है तो भी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं।
- मिट्टी की खराब गुणवत्ता नहीं पत्तियों के रंग को प्रभावित करती है।
क्लोरोफिल के कारण पत्तियों का रंग हर होता है, जो श्वेत प्रकाश में उपस्थित हरे रंग के प्रकाश को परावर्तित तथा शेष रंगों के प्रकाश को अवशोषित कर लेता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –