रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?

रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हमारे शरीर में अगर विटामिन की कमी हो जाएँ तो हमे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। विटामिन की कमी से शरीर के अंग कमजोर होने लगते हैं तथा हमारी इम्युनिटी भी कम हो जाती है जिस कारण हम बार बार बीमार पड़ने लगते हैं। हमारे शरीर में विटामिन की पूर्ति के लिए हमे प्रतिदिन संतुलित आहार लेना चाहिए। आज आप जानेंगे कि रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?

रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?

डॉक्टर शिवम चोबे के अनुसार  रतौंधी आँखों से संबंधित एक बीमारी है जिसमे व्यकित को रात में पास का भी सही से दिखाई नही देता है इसे Night blindness कहा जाता है, यह आँखों के विकार की एक स्थिति है जिसमे व्यक्ति रात के समय गाड़ी चलाने में भी असमर्थ हो जाता है और कम प्रकाश में चेहरे पहचानने में भी दिक्कत आती है। यह आँख के कोर्नियाँ के सुख जाने के कारण होता है। विटामिन-ए की कमी से यह रोग होता है, अगर शरीर में विटामिन ए की कमी हो जाए तो रेटिना में फोटोरिसेप्टर रोडोप्सिन का निर्माण सही से नही हो पाता है जिस कारण रात के समय देखने में समस्या आती हैं। आँखों में सुखापन आ जाता है तथा आँख की जिल्ली की सुरक्षा भी कम हो जाती है।

यह अनुवांशिक भी हो सकता है, किसी तरह की सर्जरी के कारण या फिर बचपन से आँखों से जुड़े किसी तरह के विकार के कारण भी रतोंधी हो सकता है। इसका इलाज सम्भव है पर यदि समय रहते इलाज न किया जाएँ तो समस्या आ सकती है।

शरीर में विटामिन ए की कमी से कई अन्य रोग भी हो सकते हैं, पर खास कर आँखों की समस्या आती है जैसे मोतियाबिंद, कमजोर नजर, मायोपिया और उम्र से संबंधित मैक्यूलर डिजनेरेशन आदि।

विटामिन A की कमी दूर करने के उपाय

  • दूध का सेवन ।
  • प्रतिदिन अंडे खाएं।
  • चिकन, मछली आदि खाएं।
  • गाजर।
  • पीली या नारंगी सब्जियां,
  • पालक,
  • स्वीट पोटेटो,
  • पपीता आदि।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment