Sangareddy Jail feel the jail

Sangareddy Jail: महसूस करिये कैदियों की जिंदगी! बिना क्राइम करे यहां आप भी बन सकते हैं कैदी!

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

स्वतंत्रता सभी को प्यारी है। लेकिन इस स्वतंत्रता का अधिकार यदि आपको चाहिए तो आपको संविधान द्वारा बनाये गए कानूनों का पालन करना पड़ता है। यदि आप कोई कानून तोड़ते हैं या कोई अपराध करते हैं तो आपकी यह स्वतंत्रता छीन सकती है। कई अपराध ऐसे हैं जो यदि सिद्ध हो जाएं तो आपको जैल में कैदियों की तरह जीवन बिताना पड़ सकता है। लेकिन क्या आपको पता है आप बिना किसी अपराध किये भी जैल में कैदियों की जीवन का अनुभव कर सकते हैं। जी हाँ! आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी ही जैल (Sangareddy Jail), जिसमें आप बिना किसी अपराध के कैदी बनकर जा सकते हैं।

निज़ामों के शासन में बनी थी यह Sangareddy Jail (जैल)

यह तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित है। PWD के रिकार्ड्स के मुताबिक इस जैल को हैदराबाद की रियासत में निज़ाम शासन के दौरान मीर तुराब अली खान, सालार जंग प्रथम के प्रधानमंत्री काल में 1796 ईस्वी में बनाया गया था। 2012 में इसे बंद कर दिया गया था फिर जून 2016 में जब डिप्टी SP एम. लक्ष्मी नरसिम्हा फील दी जेल के आईडिया के साथ आये तब प्रिजन डिपार्टमेंट द्वारा इसे एक हेरिटेज म्यूजियम व होटल में कन्वर्ट कर दिया गया।

क्या है फील दी जैल प्रोग्राम?

जैल होना कोई मजाक वाली बात नहीं है। वहां जीवन बहुत ही कष्टदायक होता है। कैदी जैल में किस तरह जीवन यापन करते हैं उसी को महसूस करने के लिए बनाया गया था फील दी जैल प्रोग्राम। इस प्रोग्राम के अंतर्गत आप 500 रूपये देकर 24 घंटों के लिए बिना किसी अपराध किये संगारेड्डी जैल में जा सकते हैं। यहां आपसे कैदियों की तरह ही व्यवहार किया जायेगा। आपको पहनने के लिए कैदियों के कपडे दिए जाते हैं और पड़ोस की ही जैल में कैदियों द्वारा बनाया हुआ खाना खिलाया जाता है। खाना खाने के बाद आपको अपने बर्तन खुद ही धोना है। साथ ही आपसे गार्डनिंग जैसे छोटे-मोटे काम भी करने पड़ते हैं। न तो आप मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं और न ही किसी अन्य तरह का कोई उपकरण। जैल में जाने से पूर्व आपका सामान और वॉलेट भी लॉकर में रखवा दिया जाता है। यदि आप पूरा दिन इस जैल में बिताने में असमर्थ हैं और आपको कठिनाई महसूस हो रही है और जल्दी बाहर आना चाहते हैं तो उसके लिए आपको फाइन भरना पड़ता है। यह जैल हमें आजादी की वैल्यू करना सिखाती है।

देखिये जैल का यह एक वीडियो जिसे MINDIA चैनल ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है।

कमेंट करके जरूर बताईयेगा कि क्या आप इस जैल में एक दिन के लिए जाना पसंद करेंगे?

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

1Shares

Leave a Comment