शरीर के इस अंग पर बांधेगे काला धागा तो हर चीज आपके कदमों में होगी

शरीर के इस अंग पर बांधेगे काला धागा तो हर चीज आपके कदमों में होगी

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

जी हाँ! सही सुना आपने शरीर के इस अंग पर बांधेगे काला धागा तो हर चीज आपके कदमों में होगी । वेसे तो आपने कई लोगों के मुँह से सुना होगा कि शुभ कार्य के समय कभी काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। यदि आपने अपने घर के किसी शुभ कार्यक्रम जैसे शादी, पूजा आदि में काले रंग के कपड़े पहन लिए है तो बड़े बुजुर्ग आपको तुरंत उन्हें बदलने को कहते हैं।

पर काले रंग का उपयोग नज़र से बचने में किया जाता आ रहा है। आपने देखा होगा कि काले रंग का टीका बच्चो को लगाया जाता है तथा काले रंग का धागा भी बांधा जाता है ताकि उसे किसी प्रकार की नज़र न लगें। यह परम्परा काफी पुरानी है और लगभग हर घर में मानी जाती है पर कुछ लोग है जो इसे अन्धविश्वास मानते हैं।

काला रंग नज़र लगाने वाले की नकारात्मक शक्तियों का नाश कर देता है जिससे की नज़र नहीं लगती है और व्यक्ति सुरक्षित रहता है।

शरीर के इस अंग पर बांधेगे काला धागा तो हर चीज आपके कदमों में होगी

पुरुष अगर काला धागा (Black Thread in Leg) बांधना चाहते हैं तो उन्हें मंगलवार को दाहिने पैर में बांधना चाहिए। तथा महिलाओं को बायें पैर में शनिवार के दिन काला धागा बाँधना चाहिए।

काला धागा बांधने के अन्य फायदे

  • राहु-केतु को मजबूत बनाने के लिए।
  • शनि का प्रभाव हो जाता है कम।
  • नकारात्मक प्रभावों से बचाता है।
  • बुरी नजर नहीं लगती।
  • शनि दोष से राहत पाने के लिए।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment