बहुत सी बार हम ऐसे लोगों को देखते हैं जो कुछ दिन पहले तक तो सामान्य थे पर अचानक से अजीब व्यवहार करने लगते हैं। माना जाता है कि ऐसे लोगों पर जादू टोना किया जाता है जिस कारण वह मानसिक या शारीरिक रूप से असामान्य हो जाते हैं। ऐसे अगर आप जानना चाहते हैं कि यह जादू टोना किसने किया है तो आप इस लेख मी मदद से जान सकते हैं कि जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें?
जादू टोना करने वाले का नाम कैसे पता करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि जादू टोना किसने किया है तो आप कई तरीको को अपना सकते हैं जिनके बारें में आपको यहाँ नीचे विस्तृत जानकारी मिल जाएगी। जादू टोना करने वाले लोग कई तरह की विद्याओं का उपयोग करते हैं और लोगों को नुकसान पहुचा सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति पर जादू टोना कर दिया जाएँ तो वह व्यक्ति मानिसक विकारो से घिर सकता है जिस कारण उसका तथा परिवार वालो का उस पर नियंत्रण नहीं रहता है। जादू टोना हो जाने के बाद व्यक्ति किसी का भी नुकसान कर सकता है। या तो व्यक्ति अत्यधिक बलशाली हो जाता है या फिर उसकी शक्ति का नाश हो जाता है। व्यक्ति या तो अत्यधिक बोलने लगता है या फिर एक दम चुप हो जाता है। व्यक्ति निर्णय नहीं ले पाता है जिस कारण उसका आर्थिक रूप से भी नुकसान होने लगता है। कई तरह के सपने आ सकते हैं तथा रात को नींद आना बंद हो सकती है।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!जादू टोना किसने किया है यह पता करने के लिए सबसे पहले एक योग्य तांत्रिक की तलाश करना होगी जो अपने तंत्र मंत्र से यह पता लगा सकता है कि किसने जादू टोना किया है। इसके अलावा एक अनुभवी ज्योतिष भी अपनी विद्या के माध्यम से आपको बता सकता है कि आप पर या किसी पर किसने जादू टोना किया है। इन सब के अलावा आप किसी महान संत या गुरु की भी मदद ले सकते हैं।
जादू टोना के लक्षण
- कई बार कुछ लोग बुरा करने की भावना से जादू टोना करवा देते हैं और व्यक्ति कई तरह की समस्याओ से घिरने लगता है, यदि किसी व्यक्ति को रात में अजीब से सपने आते हैं और रात को नींद नहीं आती है तो यह इस बात को दर्शाता हैंकि आप किसी ने काला जादू या कुछ टोटका किया है।
- अगर किसी व्यक्ति को लगता है कि उसका स्वस्थ्य अचानक खराब होने लगा है और किस तरह का कोई उपचार काम नहीं आ रहा है तो जरुर उस पर किस व्यक्ति ने जादू टोना किया है, कई लोगों से दुसरो की कुशी देखी नहीं जाती है जिस कारण वह ऐसे कदम उठाते है।
- काम पुरे न हो, काम के होने में कई तरह की समस्याएँ उत्पन्न हो जिनके बारे में आपने कभी सोचा न हो, या अचानक से एकाएक आपको कई समस्याएँ घेरने लगे तो समझ जाना चाहिए कि आप पर किसी ने काला जादू या किसी प्रकार का टोटका किया है।
FAQs
अगर एक दम जीवन में समस्याएँ आने अलगे तो शायद किसी ने जादू टोना किया है।
हर कोई काला जादू नहीं कर सकता है इसके लिए कई तरह की विद्याओं को सीखना पड़ता है।
किसी तांत्रिक से मिल कर काले जादू का प्रकोप खत्म किया जा सकता है तथा भगवान की भक्ति से भी नकारात्मक शक्तियों का अंत होता है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –