सुबह उठकर कौन सा मंत्र बोलना चाहिए


Morning Mantra For Good luck: अगर आप शास्त्रों में बताए गये नियमो के आधार पर अपने दिन की शुरुवात करेंगे तो आपको बहुत से लाभ मिलेंगे। आप पुरे दिन सकारात्मक महसूस करेंगे और आपका पुराद इन भी अच्छे से गुजरेगा। पर आज कल कोई भी शास्त्रों के नियमो का पालन नही करता है जिस कारण उसके जीवन में परेशानिया बनी रहती है। क्या आप जानते हैं कि सुबह उठकर कौन सा मंत्र बोलना चाहिए? ताकि आपका पूरा दिन अच्छे से गुजरे और आप सकारात्मक भी रहे।

सुबह उठकर कौन सा मंत्र बोलना चाहिए

सुबह सबसे पहले हथेलियों को मिलाए और उन्हें देख कर एक बार इस मन्त्र का जाप करना है, ऐसा करने से आपको कई लाभ प्राप्त हो सकते हैं जैसे आपकी कई समस्याओं का अंत हो सकता है, आप सकारात्मक रह सकते हैं आदि। यह मन्त्र कुछ इस प्रकार है –

“कराग्रे वसते लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती।
करमूले तू गोविंदः, प्रभाते कर दर्शनम्‌‌।।”

अर्थ –

हथेलियों के अग्रभाग में भगवती लक्ष्मी, मध्य भाग में विद्यादात्री सरस्वती
और मूल भाग में भगवान ब्रह्मा का निवास है, मैं अपनी हथेलियों में इनका दर्शन करता हूं।

सुबह उठकर कौन सा मंत्र बोलना चाहिए
सुबह उठते ही सबसे पहले क्या करें?

सुबह उठते ही सबसे ईश्वर का नाम लेना चाहिए।

सबसे पवित्र मंत्र कौन सा है?

सबसे पवित्र मंत्र गायत्री मंत्र है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment