नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए लाये हैं ऐसें स्टेटस जो आप उन रिश्तेदारों के लिए उपयोग कर सकते हैं जो केवल आपको ताने मारते रहते हैं और आपमें कमियां निकालते रहते हैं चाहे उनमे हजारो कमिया हो पर वे आपको ताने मारने से कभी नही रुकते हैं। ताने मारने की आदत एक बुरी आदत है यह रिश्तो को खराब कर देती है और भरोसे को मिटा देती है। नीचे आपको बहुत से Heart Touching ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी मिल जाएँगे जिससे आप ताने मारने वाले रिश्तेदारों को आइना दिखा सकते हैं।
ताने मारने वाले स्टेटस इन हिंदी
मेरी मासूम नादानियों ने मुझे रूलाया है बहुत,
मतलबी रिश्तेदारों ने मेरा दिल दुखाया है बहुत।
पीठ के पीछे नफरत और मुँह पर प्यार,
इस मतलबी दुनिया का यही है व्यापार !
किसी के बहुत पास आना पड़ता है किसी से बहुत दूर जाने के लिए..!
और ताने यार के हर रोज सहने पड़ते हैं इश्क अपना बचाने के लिए.

लोग समझने पर नही बल्कि समझाने पर अड़े है यहाँ।
ये दुनिया का जनाब ताने भी घुमा फिरा के मारती है।
उसे अब मुझसे शिकायते होने लगी हैं, मेरी बातें उसे अब ताने लगाने लगी हैं
तुम भी तो बैरी हो
क्यूँ देते हो ताने,
खूब सुनाते हो मुझे खरी खोटी
और खुद बनाने लगते हो बहाने,
लोग बिना गलती के भी ताने सुनाते हैं
समझता कोई नहीं पर समझाने सब आते हैं
दुःख के समय जो साथ ना हो उसे जान लो,
मतलबी रिश्तेदारों को करीब से पहचान लो.
जब लोग अपने लिए दूसरा रास्ता चुन लेते हैं,
तो धीरे धीरे बातचीत करना भी बंद कर देते हैं !
लोग हमें अब ताने देते हैं
कि तुम अब बदल गया हो
हम लोगो से पूछते हैं अब
बदल खुद गये हो इल्ज़ाम हमे दे रहे हो।
पसंद ना आए साथ मेरा तो बता देना, महसूस भी ना कर सकोगे इतनी दूर चले जाएंगे !!

ताना मारने वाले लोग
सिर्फ ताना मारना जानते हैं
किसी को सही राह दिखाना नहीं
मतलबी रिश्तेदारों का बस इतना ही फ़साना है,
शराफ़त का फायदा उठाने के लिए रिश्तें को दिखाना है.
किसी को तैरना आता है तो अच्छी बात है ये लेकिन
अगर कोई डूब रहा है तो उसे ताने देना अच्छी बात नही
दुनिया भर के ताने सुन कर इसी उम्मीद में गुजर जाता है मेरा
लोगों के तानें मुझे मजबूत करते हैं
जैसा हूँ उससे भी अच्छा होने को मजबूर करते हैं
जहां लोग थप्पड़ नहीं मार
सकते वहां ताना मार देते हैं।
उनसे ही रखो रिश्ता जो इसके काबिल है,
रिश्तेदारी निभाने में बड़ा टूटा हमार दिल है.
इस दुनिया में अब सिर्फ मतलब की रिश्तेदारी है,
रिश्तेदारों से थोड़ी दूरी बनाकर रहना ही समझदारी है।
माना की तू चाँद जैसी हैं जिसे देखने के लिए लोग तरसते होंगे,
मगर हम भी सूरज के जैसे हैं हमे देखकर लोग अपना सर झुकाते हैं
माना की तू चाँद जैसी हैं जिसे देखने के लिए लोग तरसते होंगे,
मगर हम भी सूरज के जैसे हैं हमे देखकर लोग अपना सर झुकाते हैं
वफ़ा के बारे में केवल पुराने लोगों से ही सुना था,
हमारे इस दौर में तो केवल बेवफाई ही मिलती है
जहां कोशिशों का कद बड़ा होता है, वहां नसीबो को भी झुकना पड़ता हैं ।
मिलेगे बहुत सफलता के रास्ते पर
तुम्हें ताना मारने वाले
कुछ ही लोग होगें तुम्हें सही राह बताने वाले
आपके पास पैसा है तो हर दिन दुआ-सलाम है,
मतलबी रिश्तेदारों की सिर्फ यही एक पहचान है.
सारा दिन, कि कोई तो होगा जो मेरा माथा चूमेगा और बोलेगा मैं हूं ना..!!

मजबूरी मे सुनने पडते हैं
तानें लोगों के साहब
कोई भी इंसान इस जहां मे
खुद रूसवा नहीं होता
इस मतलबी दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा वही रिश्तेदार देता है जिसपर भरोसा होता है.
इन्सान कितना भी मजबुत हो ताने हिला ही देती हैं!
बात हमेशा उसी से करनी चाहिए जिसमे कोई बात हो।
रिश्ता उसी से बनाना चाहिए जिसमें निभाने की औकात हो।
किसी-किसी की जुबान मिर्च की तरह तीखी होती है,
यकीन मानिये मतलबी की जुबान बड़ी ही मीठी होती है.
मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है, मैंने कभी भी किसी से मतलब के लिए रिश्ता नहीं रखा।
वक्त के साथ हालात बदल जाते है
जो ताना मारते हैं वो तारिफे भी करते हैं
यह मतलबी दुनिया है जिसमें नफरतों के शहर है,
ये दुनिया दिखाती तो शहद है पर पिलाती जहर है !
मेरे हालात मेरा कसूर नही.. मेरी मजबूरी है.. पर अपने ही मारते है ताने..,यह बात बुरी है..!
मेरे हालात मेरा कसूर नही..
मेरी मजबूरी है..
पर अपने ही मारते है ताने..
यह बात बुरी है..!
कुछ रिश्तेदार कई बार फोन
करने पर भी फ़ोन नहीं उठाते है,
समझ में नहीं आता है कि
ये मतलबी है या व्यस्त है.
ताने ना मारा करो किसी फकीर को साहब
वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआएं देने भी आता है
खुदा सलामत रखे उन आंखों को जिसमें आजकल हम चुभते बहुत हैं।
मतलबी दुनिया का मैंने
यह दस्तूर देखा है,
जिसकी मैंने मदत की
जरूरत पड़ने पर
उसको दूर देखा है.
मतलबी दुनिया का मैंने
यह दस्तूर देखा है,
जिसकी मैंने मदत की
जरूरत पड़ने पर
उसको दूर देखा है.
मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है, मैंने कभी भी किसी से मतलब के लिए रिश्ता नहीं रखा।
भूले-भटके फिरसे गए थे हम
आज उन्ही पुरानी गलियों में
पर लोगों के तानों ने हमें भी
वापस मुड़ना सीखा दिया।
जितना बदल सकते थे हम खुद को उतना बदल लिया,
किसी को अब भी शिकायत तो वह अपना रास्ता बदल सकता है !
इस वक्त मैं तेरे ताने भी सह लूगी
खराब है मेरा वक्त ये सोचकर रह लूगीं.

यूं तो जवाब तेरे हर ताने का होता है मेरे पास
मगर दिल दुखाना अच्छा नहीं, होते हैं जो दिल के खास ।।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- दुश्मनों को लगानी है मिर्ची तो अभी स्टेटस पर डालो यह शायरी
- हैप्पी न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2024
- सच्चे प्यार में रुला देने वाली शायरी
- दो लाइन में बहुत कुछ सीखा देने वाली शायरी