ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत, भारत तथा बांगला देश में बहती है जिसका उद्गम हिमालय के उत्तर में तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील है। इस नदी की लम्बाई 2900 किलोमीटर है जो बंगाल की खाड़ी में जा कर समाप्त होती है। यह पठारी इलाको से बहती हुई अरुणाचल प्रदेश पहुचती है जहा यह मैदानों में बहती है। यह नदी बहुत ही उपयोगी है इसके द्वारा भारत में 12,000 मेगावाट बिजली उत्पन्न की जाती है तथा यह सिचाई का मुख्य स्त्रोत है, कई क्षेत्रो की कृषि इसी पर आधारित है। इस नदी पर और कई बाँध निर्मित किये जा रहे हैं जो जलविद्युत केन्द्र कहलाते हैं। नदियों को प्रदूषण से बचाने की बहुत जरूरत है क्योकि अगर यह नदियाँ प्रदूषित हो गयी तो इसका सीधा असर कृषि तथा मानव स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आगे आप जानेंगे कि तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी का क्या नाम है?
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी का क्या नाम है?
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र का नाम सांपो, अरुणाचल में डिहं है, तथा ब्रह्मपुत्र नदी बांग्लादेश की सीमा में जमुना और असम में ब्रह्मपुत्र नाम से जानी जाती है।
हमारा टेलीग्राम चैनल जॉइन करने के लिए क्लिक करेंकुछ और महत्वपूर्ण लेख –