पति के लिए सालगिरह संदेश

पति के लिए सालगिरह संदेश – Wedding Anniversary Wishes For Husband In Hindi

No Comments

Photo of author

By Nitesh Harode

पति पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो हमेशा से ही खास रहा है, जब दो लोग आपस में शादी के बंधन में बंधते है तो हमेशा एक दुसरे का साथ देने का वादा करते हैं। हर किसी के लिए उसकी शादी का दिन खास होता है तथा वह इसे कभी नहीं भूलता है इस दिन को अपने साथी के साथ मिल कर सेलिब्रेट करता है तथा अपने लाइफ पार्टनर को बधाई देता है। अगर आप भी अपने पति को सालगिरह की बधाई देना चाहती है तो इस आर्टिकल में आपको बहुत से पति के लिए सालगिरह संदेश (Wedding Anniversary Wishes for Husband) मिल जाएँगे।

पति के लिए सालगिरह संदेश

दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं!
Happy Wedding Anniversary Life Partner!

ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!

आपने मेरी जिंदगी में मेरी जिंदगी बदल दी,
आपने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया है
जिसके लिए मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी !
Happy Wedding Anniversary My Husband

पति के लिए सालगिरह संदेश

हौसला हो आप मेरा
आप मेरी पहचाना हो
मेरे हर मुश्किल सवालों का
आप सीधा साधा जवाब हो।
Happy anniversary my love

Wedding Anniversary Wishes for Husband

मेरे दिल में छुपी बात को तुम
आंखों में मेरी पढ़ लेते हो
मेरी हर ख्वाहिशों को तुम
बीन बोले पुरी कर देते हो।
Happy wedding anniversary my love

हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ!!
”Happy Anniversary”

मैं एक साधारण लड़की थी,
जिसने सुंदर वैवाहिक जीवन की कामना की थी।
तुमने मुझे ये खुशी देकर मेरी जिंदगी बदल दी।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें

Anniversary Messages for Husband in Hindi


आँखों में नमी तुमसे
होठों पे हंसी तुमसे
दिल में धड़कन तुमसे
साँसों में साँसे तुमसे
Happy Wedding Anniversary my Better half

आपसे जीना है
आपके लिए जीना है
और आपके साथ जीना है
Love you
Happy Marriage Anniversary
Thanks for being my better hal

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो!!

हो जाए अगर कोई गलती मुझ से
बड़ा दिल रख कर माफ कर देना
मेरी गलतियों को नादानी समझ कर
अपनी जान को माफ कर देना।
Happy marriage anniversary dear

शादी की सालगिरह मुबारक हो, मेरी धूप। तुम्हारे बिना, जीवन निरर्थक होगा- हर चीज के लिए धन्यवाद। लव यू,

अधूरी हूं मैं तुम्हारे बिना,
जैसे चाँद चांदनी के बिना…
Happy Wedding Anniversary

मेरे प्यारे पतिदेव को तन, मन, धन और हृदय की
अनंत गहराइयों से शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत
शुभकामना और बधाई शुभकामना और बधाई।

हम जिंदगी के खेल में दो अलग खिलाड़ी है
लेकिन लेकिन हम दोनों की टीम इस खेल को
बहुत अच्छे से खेल रही है।
Happy Anniversary to My Husband!

शादी के इस पवित्र रिश्ते को
आखरी सांस तक निभाऊंगी
साथ रहूंगी आपके हरदम
हाथ कभी ना छोडूंगी।
Happy anniversary my dear husband

रिश्तों का बंधन हमारा सातों जनम चलता रहे
प्यार ये हम दोनों का हमेशा बढ़ता रहे
शादी के इस बंधन को हम दिल से निभाते रहे
सालगिरह के मौके पर हम एक दूसरे के संग रहे।
Happy wedding anniversary my dear hubby

Wedding Anniversary Quotes for Husband in Hindi

मेरे चेहरे की मुस्कान हो आप
मेरे खुशियों का राज़ हो आप
मेरे हर सुख दुःख के साथी
मेरी प्यारी सी जान हो आप।
Happy anniversary & love you hubby

Anniversary Shayari

जब से आप मुझे मिले है। मेर जीवन कभी भी एक जैसा नही रहा।
इसे बेहतर और खुशाल बनाने के लिये धन्यवाद।
Happy 1st Anniversary My Sweetheart!

वहाँ मौजुद होने के लिये धन्यवाद।
खासकर जब समय मुश्किल से मिलता है।
मैं आप्से प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।
Love you Forever

मेरी छोटी बड़ी गलतियों को माफ करते हो
मुझे डाट कर नहीं प्यार से समझाते हो।
Happy anniversary my loving hubby

मेरा पूरा जीवन आपके आसपास घूमता है,
जैसे सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं।
तुम मेरे सूरज हो, तुमने मुझे प्रकाश दिया।
मैं तुमसे प्यार करती हूं।

मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हमारी शादी को 1 साल हो गया है
लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि अच्छे दिन जल्दी बीतते हैं।
happy 1st Marriage Anniversary my Hubby.

मेरे पतिदेव मेरे जान हो आप,
मेरा प्यार अभिमान हो आप
आपके बिना अधूरी हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो आप
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…

Anniversary Status

हम जब भी आपको देखते है,
तब तब हमें अपनी पसंदगी पर बहुज नाज होता है…
I Love you
Happy Marriage Anniversary

मेरे सिंदुर पे हक़ है आपका
मेरा जीवन नाम है आपके
आपकी एक खुशी के लिए
मेरी खुशियां कुर्बान है आप पे।
Happy wedding anniversary dear hubby

मेरी पहचान आपसे ही है
मेरी खुशियां आपसे ही है
मेरा सब कुछ हो आप
मेरे माथे का सिंदूर आपसे ही है।
Happy wedding anniversary hubby

आपको मेरे जीवन में भेजने के लिए भगवान की आभारी हूं।
हमेशा के लिए मेरा हाथ पकड़ने के लिए आपकी आभारी हूं।
हैप्पी सालगिरह प्रिय। मैं तुमसे प्यार करती हूं।

Anniversary Wishes for Husband in Hindi


ये तेरी मोहब्बत का असर लगता है,
दरिया भी मुझको समंदर लगता है,
एहसास ही बहुत है तेरे होना का,
मेरा घर दुआओं से भरा लगता है।
Happy Anniversary My Dear!

कांधे पर सिर रख कर चलाना है तेरे साथ
ज़िंदगी के हर मौसम में निभाना है तेरा साथ
खुशी हो या गम मैं हू हरदम साथ तेरे
तेरे हर फैसले में मैं दूंगी तेरा साथ।
Happy wedding anniversary lovely hubby

पति हो तो आप जैसे हो
जो मैं रूठ जाऊ तो मनाना जानते है
घुसा आ जाए मुझे कितना भी
लेकिन मुझे हंसाना जानते है।
Happy wedding anniversary my jaan

खुद सहते हो तकलीफ कितनी
घर की जरुरतों को पुरा करने के लिए
छुपाते हो अपने दर्द को भी
मुझे और बच्चो को खुशि देने के लिए।
Happy wedding anniversary Pati ji

पति के लिए सालगिरह संदेश


जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान!
Happy Anniversary My Life!

मुझे पता है आप मुझे बहुत प्यार करते है
आज हमारी शादी की वर्षगांठ पर
मैं आपको बताना चाहती हूँ
की मैं भी आपसे बहुत अधिक प्रेम करती हूँ !
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी माय Hubby

मुझे प्यार करने के लिए,
मेरी देखभाल करने और मेरे साथ लड़ने के लिए धन्यवाद।
मैं एक ही छत के नीचे आपके साथ रहने से कभी बोर नहीं होंगी।
मेरे प्यारे पति को शादी की सालगिरह मुबारक हो।

शादी की दूसरी सालगिरह के शुभ अवसर पर
मैं भगवान से दुआ करती हूं हूं कि वो
तुम्हें हमेशा खुश रखे और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।
Wish You a very happy 2nd marriage anniversary!

हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,

Best Anniversary Quotes for Husband
पति के लिए सालगिरह संदेश


मैं हमेशा सोचती थी कि आदर्श पति का होना संभव नहीं है
लेकिन आपसे शादी होने के बाद मेरा यह मिथक टूट गया।
Happy Marriage Anniversary!

प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है
असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है
Happy Wedding Anniversary my Husband

तू मेरा हमसफ़र मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है
जनम-जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है!
Happy Wedding Anniversary Better Half!

मेरे पतिदेव मेरी जान हो आप,
मेरा प्यार अभिमान हो आप
आपके बिना अधूरी हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो आप।
शादी की सालगिरह मुबारक हो

आज हमारी शादी की पहली सालगिरह है
और मैं इस दिन को बड़ी ही खुशी और
उत्साह के साथ मनाना चाहती हूँ !

जो ना मिला अब तक जिंदगी गवा के,
वो सब मैंने पा लिया एक आपको पाकर…
Wish a very Happy Marriage Anniversary my Husband

आपसे शादी के बाद मेरी सिर्फ एक इच्छा रही है
आपके लिए जीना है और आपके साथ जीना है !
Happy Marriage Anniversary

मुझे एक अच्छे पति की कामना थी,
जो आपको पाकर पूरी हुई
शादी की सालगिरह मुबारक हो पतिदेव !

बहुत मुबारक है ये समा,
बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग…
शादी की सालगिरह मुबारक

जब छोड़ा था बाबुल का साथ,
और थामा था मैंने आपका हाथ
तब एक-दूसरे के लिए अजनबी थे
पर अब निभाते है हमेशा एक दूजे का साथ !
Happy Anniversary My Husband

मेरा दिल जिस पर फ़िदा है वो शक्श सिर्फ आप है,
मेरी जिंदगी में जो इतनी खुशियां हैं वो सिर्फ आपकी दुआ है।
Happy Wedding Anniversary My Love

पति के लिए सालगिरह संदेश

कोई भी शब्द आपके लिये
मेरे प्यार को वयक्त नहीं कर सकता है।
मैं आपकी जीवन साथी होने के नाते
आपकी बहुत आभारी हूँ।
शादी की सालगिरह मुबारक।

सालगिरह मुबारक हो प्रिये; 
तुम मेरी खुशी का स्रोत हो। तुम्हारे साथ, मेरे जीवन का हर दिन खास है।
Happy Wedding Anniversary My Love

आपने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हेप्पी सालगिरह जान

हमारे प्यार और विश्वास से बना ये रिश्ता,
उम्रभर सलामत रहे,
हमारी शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामनाएं !

तुमसे जीना है
तुम्हारे लिए जीना है
और तुम्हारे साथ जीना है!
हैप्पी एनिवर्सरी माई लाइफ!

मैं चाय की थैली हूं और तुम मेरे गर्म पानी के कप हो।
तुम में भीगकर मैं तुम में मिल जाती हूं।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

शादी के इस एक साल में साल में मैं तुम्हारे प्यार
में इस कदर गिर गई हूं कि मुझे नहीं लगता कि
अब मैं तुम्हारे बिना जीवन में कभी भी ले सकती हूं।
Happy 1st Anniversary My Sweetheart!

तुम्हें रखना अपने ख्यालों में
ये मेरी आदत है।
कोई कहता इश्क,
तो कोई कहता इबादत है…
हैप्पी एनिवर्सरी लव

दुःख कितना भी हो,
खुशी तो सिर्फ आप हो
Happy Marriage Anniversary

आज वो दिन है, जब मैंने दुनिया के सबसे सुंदर व्यक्ति से शादी की थी।
इन सभी वर्षों के बाद, मुझे विश्वास हो गया है कि मेरा आपसे शादी करने का फैसला सही था।

समय आ गया है कि एक साल पीछे मुड़कर देखें
और उन सभी खूबसूरत पलों के बारे में सोचें,
जो हमने एक साथ साझा किए थे।
आई लव यूं माय लाइफ पार्टनर।

एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता,
उम्रभर तक सलामत रहे हमेशा,
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना||
Happy Anniversary

पति के लिए सालगिरह संदेश
पति के लिए सालगिरह संदेश

ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
Happy Anniversary My Life!

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment