अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

हिन्दू धर्म में फूलों का बड़ा महत्व है, इनका उपयोग देवीं-देवताओं के श्रृंगार से लें कर उनकी पूजा पाठ करने में किया जाता है। पुरे संसार में कई तरह के फूल पाए जाते हैं उन्ही मेसे एक है अपराजिता का फूल। क्या आप जानते हैं कि अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है? अगर नहीं तो इस लेख में अपराजिता के फूल से जुड़ी कई जानकारी दी गयी है।

अपराजिता का फूल किस भगवान को चढ़ता है?

अपराजिता का फूल ख़ासकर शनिदेव, माता दुर्गा और भगवान विष्णु को चढ़ाया जाता है। माना जाता हैं कि ऐसा करने से सारी समस्याओं का अंत हो जाता है तथा आपकी सारी मनोकामनाएँ पूर्ण होती है। अगर आप आर्थिक संकट से गुजर रहें हैं तो आपको सोमवार या शनिवार के दिन किसी नदी में अपराजिता के पांच फूल बहा देने चाहिए, ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का अंत होता है। और यदि आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो देवी दुर्गा के सामने पांच टुकड़े फिटकरी और 6 अपराजिता के फूल चढ़ाने से आपकी यह समस्या ख़त्म हो सकती है।

शनिवार के दिन अपराजिता के फूल से पीपल की पूजा करने से और शनि महाराज को अर्पित करने से शनि का अशुभ प्रभाव ख़त्म हो जाता है। इन सब के अलावा यह अपराजिता का फूल भगवान को चढाने से आपको कर्ज, नौकरी में पदोन्नति की समस्या, विवाह सम्बन्धित समस्या, से भी बचा सकता है।

अपराजिता का फूल

अपराजिता का पौधा कहाँ लगाना चाहिए?

अपराजिता के पौधे लगाने के लिए आदर्श स्थान क्या है? वास्तु शास्त्र के अनुसार अपराजिता का पौधा गमले में लगाया जा सकता है साथ ही इसे घर की उत्तर दिशा में भी रखा जा सकता है। माना जाता है कि इन दिशाओं में इसे लगाने से घर में बरकत आती है। वास्तु के अनुसार अपराजिता के पौधे को दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाने की अनुशंसा नहीं की जाती है।

शनिवार के दिन अपराजिता के फूल को शनि महाराज को अर्पित करने से शनि के नकारात्मक प्रभाव को खत्म किया जा सकता है। इस फूल को भगवान को अर्पित करने से कर्ज, नौकरी में उन्नति में कठिनाई और विवाह से संबंधित समस्याओं से बचा जा सकता है।

यदि किसी के विवाह में बार-बार विघ्न-बाधा आती हो तो उसे किसी सुनसान जगह की जमीन में लकड़ी का प्रयोग करके एक नीला फूल गाड़ देना चाहिए। यदि शनि के दुष्प्रभाव के कारण विवाह में देरी हो रही हो तो व्यक्ति को शनिवार के दिन काले सूरमा और नीले फूल को लकड़ी से जमीन में गाड़ देना चाहिए।

आपके घर में धन की कमी है तो आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में अपराजिता का फूल चढ़ा सकते हैं। पूजा के बाद फूल को पुनः प्राप्त कर अपनी तिजोरी में रख लें। कुछ ही समय में हनुमान जी महाराज की कृपा आप पर बरसने लगेगी, जिससे तिजोरी भरने लगेगी।

आज के लेख में हमने अपराजिता के फूल के बारें में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि आपको यह लेख पढ़कर आनंद आया होगा। यदि आपको अपराजिता का फूल के बारे में पढ़कर अच्छा लगा, तो कृपया बेझिझक इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment