हमारे देश मे बहुत से महापुरुष हुए जिन्होंने अपनी शक्तियों का उपयोग जनकल्याण के लिए किया तथा हमेशा लोगो की मदद के लिए खड़े रहे ऐसे लोग कभी भी किसी को मुश्किल में नही देख सकते है और हमेशा लोगो को तरक्की की रह दिखाते है। इन्ते बड़े देश में कई प्रकार के राजनेताओ ने भी जन्म लिया है जिन्होंने अपना पूरा जीवन केवल देश के विकास में लगा दिया था और आज भी लगा रहे है। ऐसे प्रसिद्ध और गुणवान लोगो के द्वारा कही गयी बातें यद् रखने योग्य होती है और अगर इन्होने किसी प्रकार का नारा दिया है तो वह भी काफी प्रसिद्ध हो जाता है जैसे की ‘बातें कम काम ज्यादा’ नारा, क्या आप जानते है कि बातें कम काम ज्यादा किसका नारा है अगर नही तो इस लेख मापको इसका उत्तर मिल जाएगा।
बातें कम काम ज्यादा किसका नारा है
बातें कम काम ज्यादा, संजय गांधी द्वारा दिया गया नारा है। संजय गाँधी एक राजनेता थे जो भारत की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के छोटे पुत्र थे। संजय गाँधी की मृत्यु एक हवाई दुर्घटना में 23 जून 1980 हो गयी थी।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!बातें कम काम ज्यादा का अर्थ
बातें कम काम ज्यादा का मतलब है कि हमे काम के समय बातें कम करना चाहिए और काम अधिक करना चाहिए, जो काम के समय ज्यादा बातें करते हैं वे लोग कभी कभी अपने काम में सफल नही होते हैं।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –