हमारी इस साईट पर आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर मिल जाएँगे और अगर आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगे तो इसे दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। इस लेख में आपको यह जानने को मिलेगा की प्रत्यय किस कहते हैं, उपसर्ग किसे कहते हैं साथ ही आप जानेगे कि चिरायु शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है?
प्रत्यय किस कहते हैं?
शब्द के आखिर में जुड़ कर उस शब्द के अर्थ में परिवर्तन करने वाले शब्द को प्रत्यय कहते हैं। स्वयं प्रत्यय शब्द दो शब्दों से बना है जिसमे प्रथम शब्द प्रति तथा द्वितीय शब्द अय है, यहा प्रति का मतलब ‘बाद’ तथा अय का मतलब ‘जुड़ना’ होता है जिससे बनता है बाद में जुड़ने वाला शब्द।
ज्ञानग्रंथ का WhatsApp Channel ज्वाइन करिये!उपसर्ग किसे कहते हैं?
वे शब्द जो किसी अन्य शब्द के प्रारम्भ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता लाते हैं या तो उनके अर्थ को बदल ही देते हैं, वो उपसर्ग कहलाते हैं।
चिरायु शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है?
चिरायु शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग “चिर” हैं।
‘चिरायु’ = चिर + आयु
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –