हिन्दू धर्म में शंकर भगवान यानी कि शिव जी का बड़ा महत्व है। भोलेनाथ के लाखों भक्त हैं तथा प्रतिदिन उनकी भक्ति करते हैं व शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करना बड़ा आसान है जिस कारण भक्त इनकी पूजा अर्चना करते हैं और वह उनके सरे दुःख हर लेते हैं। आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लेकर आया है ॐ नमः शिवाय इन हिंदी स्टेटस, Om Namah Shivay Status, Quotes, Mahadev Quotes, Lord Shiva Status in Hindi आदि।
तू ही शब्द तू ही शब्दकोष है, तू ही आरंभ तू ही अंत है, तू ही आज तू ही कल है, वो शिव है वो शिव है। ॐ नमः शिवाय
तू ही माता पिता तू ही संसार है, तू ही जीवन तू ही मृत्यु है, तू ही बंधन तू ही मोक्श है, वो शिव है वो शिव है। ॐ नमः शिवाय
मंजिल है महादेव हम तो महादेव के यात्री है, शिव भक्तों की तो हर सोमवार शिवरात्रि है। हर हर महादेव
मौत भी खड़ी रह जाए देखकर उसको, जिस पर चन्द्रमा जड़ा है, शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे हुए, वो समशान में खड़ा है। हर हर महादेव
Lord Shiva Status in Hindi
अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का, काल उसका क्या करे,जो भक्त हो महादेव का।
शिव से ही श्रृष्टि है, शिव से ही शक्ति है, अति आनंद सिर्फ शिव भक्ति है। ॐ नमः शिवाय
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं, और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं। जय भोलेनाथ
सतरंज की चालो का खौफ उन्हें होता है, जो सियासत करते है, हम तो अखंड ब्रम्हांड के राजा महाकाल के भक्त है, न ही हार फ़िक्र करते है, और न जीत का जिक्र करते है। जय महाकाल
जिन्हें ना हार का फिक्र, नाही करते जित का जिक्र, ना सम्मान का मोह, और ना ही अपमान का भय, वो है सब से अलग, देवो के देव “महादेव”।
किसी ने कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम, मैंने कहाँ महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते है। जय महाकाल
राम भी उसका और रावण उसका, जीवन उसका और मरण भी उसका, तांडव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है। ॐ नमः शिवाय
अद्भुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया, नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया। हर हर महादेव
Mahadev Quotes
हाथों की लकीरें अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नहीं होती, हम कहते हैं की सर पर हाथ महादेव का हो, तो लकीरों की ज़रूरत नहीं होती। हर हर महादेव
कुछ ऐसा कर दो महादेव तुमसे कभी दूर न हो पाऊँ, भटक भी जाऊँ तो सीधे तेर दर पर आऊँ। हर हर महादेव
धन – दौलत, सोना – चांदी, सब यहाँ फिजूल है, भाव से भरे दो फूल मेरे महादेव को कबूल है। हर हर महादेव
जो बंधन में है वो जीव है, जो बंधन मुक्त है वो शिव है। हर हर महादेव
जिसके इशारों पर दुनिया नाचे उसके चेले है हम, हमारे साथ महादेव है कौन से अकेले है हम। हर हर महादेव
Om Namah Shivay Quotes
आँधी तूफान से वो डरते है, जिनके मन में प्राण बसते है, वो मौत देखकर भी हँसते हैं, जिनके मन में महाकाल बसते हैं। जय महाकाल
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है, मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
उम्मीद का दरिया हो, सब्र का बांध हो, हर मंजिल मिल ही जाएगी, अगर शिव का साथ हो। ॐ नमः शिवाय
मृत्यु का नाम काल है, अमर सिर्फ महाकाल है, मृत्यु के बाद सारे कंकाल है, चिंता भस्म धारण करते त्रिकाल है। हर हर महादेव
Om Namah Shivay Status
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ। हर हर महादेव
भटक भटक के ये जग हारा, संकट में दिया ना कोई साथ । सुलझ गई हर एक समस्या, महादेव ने जब पकड़ा हाथ। हर हर महादेव
अपने जिस्म को इतना न सँवारो, इसे तो मिट्टी में ही मिल जाना है, सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारो, क्योंकि उस रूह को ही भोलेनाथ के पास जाना है। ॐ नमः शिवाय
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये, ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय। जय भोलेनाथ
मुश्किल तो मेरे हालत भी बड़े थे, मैं जीत गया क्योंकि साथ में भोलेनाथ खड़े थे। ॐ नमः शिवाय
केदार भी तू काशी भी तू, नाथो के नाथ सोमनाथ भी तू, राम के अति प्रिय रामेश्वर भी तू, देवों के देव मेरे महादेव है तू, तेरी माया तू ही जाने, जो जाने उसके अंतकरण में तू। हर हर महादेव
ॐ नमः शिवाय स्टेटस इन हिंदी
वह अकेले ही पुरी दुनिया में मुर्दे कि भस्म से नहाते हैं, ऐसे ही नहीं वो कालो के काल महादेव कहलाते हैं। हर हर महादेव
शांति का श्रंगार हु, मै क्रोध का अंगार हु। ॐ नमः शिवाय
मेरे पास कुदरत भूत और देव रहते है, यूँही नहीं मुझे देवो के देव महादेव कहते है। हर हर महादेव
शिव खोजने से नहीं मिलते, उनमे खो जाने से मिलते है। हर हर महादेव
कहते है की वक़्त बड़ा बलवान होता है, जनाब हम कहते है की हर वो शख्स बलवान है, जिसका भरोसा मेरा महादेव है। हर हर महादेव
जहाँ शिव है, वहाँ शुभ है।
तुझे पिता कहूँ, आराध्य कहूँ या गुरु मेरे महादेव, पालने वाला भी तू, संभालने वाला भी तू, और गुरु बनकर सिखाने वाला भी तू। हर हर महादेव
जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया, किस चीज की लालच देंगे वो हमको, जब तू ही मेरा मोह तू ही मेरी माया। ॐ नमः शिवाय
तुझसे ही सारी आस है, भोले इतना तो मुझको विश्वास है, कोई हो या ना हो तू मेरे साथ है। ॐ नमः शिवाय
आंखों में करुणा विरक्ति के भाव विषय वासना पर विजय है शिवाय ॐ नमः शिवाय
शिव पर शायरी
चंद्र विभूषित है शक्ति सुशोभित त्रिनेत्र में शिव प्रलय है समाय ॐ नमः शिवाय
भस्म रमाए और चर्म चढ़ाए गंगा जटाओं में ऐसे समाय ॐ नमः शिवाय
प्रेम के भूखे है भाव के भूखे धतूरा बेल विभूति चढ़ाय ॐ नमः शिवाय
कण कण में शंकर है मन मन में शंकर ब्रह्मांड समस्त है शिव शंकाराय ॐ नमः शिवाय
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार, ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत बोलो ॐ नमः शिवाय
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है उस शिव जी के चरण में, बने उस शिवजी के चरणों की धूल, आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
काल का भी उस पर क्या आघात हो जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो
नजर पड़ी महादेव की मुझ पर तब जाकर ये संसार मिला बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है हम जो महाकाल का प्यार मिला जय श्री महाकाल
जैसे तिल में तेल है, ज्यों चकमक में आग तेरा शंभू तुझमें है, तू जाग सके तो जाग
मत कर इतना गरूर अपने अाप पर पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे कितने बना कर मिटा दिए जय महाकाल
खुल चुकी है तीसरी आंख त्रिकाल की बचेगा वो ही जिसने की होगी भक्ति महाकाल की हर हर महादेव
शिव की शक्ति शिव की भक्ति खुशियों की बहार मिले शिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको ज़िन्दगी की एक नई शुरुआत मिले
हे शिवशंकर हे भोलेनाथ जीतेंगे हम हर बाजी बस देना हरपल साथ
शिव चरणन पे मस्तक धरिये श्र्द्धा भाव से आरचन् करिये मन को शिवाला रूप बना लो रोम रोम में शिव को रमा लो जय श्री महाकाल
अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये हैं महादेव और लोग समझते हैं कि बन्दा किस्मत वाला है
शिव की ज्योति से नूर मिलता है सबके दिलों को सुरूर मिलता है जो भी जाता है भोले के द्वार कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है हर हर महादेव
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा ऊँ: नम: शिवाय
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं इसलिए महाकाल के नशे में चूर रहता हू मैं !!हर हर महादेव !!
रूद्र हूँ महाकाल हूँ मृत्यु रूप विकराल हूँ नित्य हूँ निरंतर हूँ शान्ति रूप मैं शंकर हूँ
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई
शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है, शिव भगवंत है शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है शिव शक्ति है, शिव भक्ति है आओ भगवान शिव का नमन करें उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
महाकाल वो हस्ती है जिससे मिलने को दुनिया तरसती है और हम उसी महफिल में बैठते हैं जहाँ महाकाल की महफिल सजती है..