एक वायुयान के निर्माण के समय तथा उसे उड़ाते समय कई बातो का ध्यान रखना होता है वरना किसी भी प्रकार की दुर्घटना में सेकड़ो लोगो की जान जा सकती है इसीलिए सभी प्रकार की जानकारी और व्यवस्था के बाद ही एक वायुयान उड़ान भरता है। एक विशाल वायुयान के कई भाग होते हैं जैसे इंजन. पंख टायर आदि। क्या आप जानते है कि वायुयान के टायरो में कोनसी गैस भरी जाती है अगर नही तो चलिए जानते है कि वायुयान में कौन सी अक्रिय गैस भरते हैं?
वायुयान में कौन सी अक्रिय गैस भरते हैं?
वायुयान में नाइट्रोजन गैस भरते हैं क्योकि यह गैस अक्रिय गैस है, यहाँ अक्रिय गैस का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योकि टायर जब रन वे पर आगे बड़ते है तो उनका तापमान काफी अधिक बड जाता है जिससे की आग लग सकती है इसीलिए अक्रिय गैस का उपयोग किया जाता है। तथा आसमान में तापमान माईनस में हो सकता है जिस कारण मोजूद गैस बर्फ में परिवर्तित हो सकती है और टायर को नुकसान पहुचा सकती है इसीलिए वायुयान में नाइट्रोजन गैस भरते हैं क्योकि यह गैस अक्रिय गैस है।
कुछ और महत्वपूर्ण लेख –
- वायुयान किस प्रकार कार्य करता है स्पष्ट कीजिए?
- आग बुझाने वाले सिलेंडर में कौन सी गैस होती है?
- ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस कौन सी है?