वायुयान में कौन सी अक्रिय गैस भरते हैं?

वायुयान में कौन सी अक्रिय गैस भरते हैं?

No Comments

Photo of author

By Shubham Jadhav

एक वायुयान के निर्माण के समय तथा उसे उड़ाते समय कई बातो का ध्यान रखना होता है वरना किसी भी प्रकार की दुर्घटना में सेकड़ो लोगो की जान जा सकती है इसीलिए सभी प्रकार की जानकारी और व्यवस्था के बाद ही एक वायुयान उड़ान भरता है। एक विशाल वायुयान के कई भाग होते हैं जैसे इंजन. पंख टायर आदि। क्या आप जानते है कि वायुयान के टायरो में कोनसी गैस भरी जाती है अगर नही तो चलिए जानते है कि वायुयान में कौन सी अक्रिय गैस भरते हैं?

वायुयान में कौन सी अक्रिय गैस भरते हैं?

वायुयान में नाइट्रोजन गैस भरते हैं क्योकि यह गैस अक्रिय गैस है, यहाँ अक्रिय गैस का उपयोग इसलिए किया जाता है क्योकि टायर जब रन वे पर आगे बड़ते है तो उनका तापमान काफी अधिक बड जाता है जिससे की आग लग सकती है इसीलिए अक्रिय गैस का उपयोग किया जाता है। तथा आसमान में तापमान माईनस में हो सकता है जिस कारण मोजूद गैस बर्फ में परिवर्तित हो सकती है और टायर को नुकसान पहुचा सकती है इसीलिए वायुयान में नाइट्रोजन गैस भरते हैं क्योकि यह गैस अक्रिय गैस है।

कुछ और महत्वपूर्ण लेख –

0Shares

Leave a Comment